4,6,4,6...IPL की तरह आखिरी ओवर में फिर गरजे रिंकू सिंह, नेपाल के गेंदबाजों को मैदान के हर कोने पर कूटा

4,6,4,6...IPL की तरह आखिरी ओवर में फिर गरजे रिंकू सिंह, नेपाल के गेंदबाजों को मैदान के हर कोने पर कूटा
रिंकू सिंह का बवाल प्रदर्शन

Story Highlights:

भारत ने नेपाल को 23 रन से हरा दियायशस्वी जायसवाल ने शतक अपने नाम कियारिंकू सिंह ने भी आखिरी ओवर में बवाल पारी खेली

— Jagadish Msdian 💛🇮🇳 (@MsdianJr007) October 3, 2023 " target="_blank">भारत ने नेपाल को एशियन गेम्स क्रिकेट के पहले क्वार्टरफाइनल में 23 रन से हरा दिया है. इस जीत के साथ ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच गई है. भारत की तरफ से पहले बल्लेबाजी और फिर गेंदबाजी में खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन किया. यशस्वी जायसवाल ने तूफानी शतक तो लगाया लेकिन भारत को 200 के पार पहुंचाने में आईपीएल स्टार रिंकू सिंह ने अहम भूमिका निभाई. रिंकू ने फिर आखिरी ओवर में गेंदबाजों के पसीने छुड़ाए और 15 गेंद पर 37 रन ठोक डाले.

 

 

रिंकू जब क्रीज पर आए तो उन्होंने थोड़ा समय लिया और फिर 7 गेंद पर 7 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने छक्का भी लगाया. लेकिन असली ताकत इस बल्लेबाज ने आखिर ओवर के लिए बचाकर रखी थी. रिंकू ने आखिरी ओवर में अविनाश बोहरा की गेंदों पर खूब रन बटोरे. आखिरी ओवर की पहली गेंद पर रिंकू ने चौका मारा. फिर दूसरी और तीसरे गेंद पर चौका और छक्का.

 

इसके बाद चौथी गेंद पर उन्होंने सिंगल लिया और फिर 5वीं गेंद वाइड के चलते दुबे ने उन्हें स्ट्राइक दी और रिंकू ने फिर 5वीं गेंद पर छक्का जड़ दिया. आखिरी गेंद पर भी वो बड़ा शॉट खेलने जा रहे थे लेकिन सिर्फ 2 रन ही बटोर पाए. इस तरह रिंकू ने आखिरी ओवर में 23 रन बटोरे. अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने 2 चौके और 4 छक्के लगाए.

 

ये भी पढ़ें:

Asian Games 2023: यशस्वी जायसवाल के तूफानी शतक से जीता भारत, नेपाल को 23 रन से मात सेमीफाइनल में बनाई जगह

Asian Games 2023: राष्ट्रगान के दौरान रोने लगा भारतीय युवा खिलाड़ी, नेपाल के खिलाफ मिला है डेब्यू का मौका, VIDEO