एशियन गेम्स 2023 की शुरुआत हो चुकी है और महिला टीमों के बीच एक से बढ़कर एक मुकाबला खेला जा रहा है. लेकिन इस बीच एक टीम ऐसी भी है जिसके प्रदर्शन पर सवाल उठने लगे हैं. हर टूर्नामेंट में कोई मजबूत तो कोई कमजोर टीम होती है. लेकिन मंगोलिया की महिला टीम का प्रदर्शन इतना खराब है कि, लोगों ने इस टीम को लेकर काफी कुछ कहना शुरू कर दिया है. मंगोलिया की टीम ने 24 घंटे के भीतर 2 मैचों में हिस्सा लिया और दोनों मुकाबलों को मिलाकर टीम सिर्फ 37 रन ही बना पाई. यानी की एक मैच में पूरी टीम 15 और दूसरे में 22 रन पर ही सिमट गई.
इंडोनेशिया ने 172 रन से हराया
चीन के पिंगफेंग कैम्पस क्रिकेट मैदान में पहले मुकाबले में इंडोनेशिया की महिला टीम ने पहले खेलते हुए 4 विकेट पर 187 रन बनाए. इसके जवाब में मंगोलिया की महिला टीम को 20 ओवर के मैच में महज 15 रनों पर समेट दिया. जिससे मंगोलिया की महिला टीम को 172 रनों से बड़ी हार का सामना करना पड़ा.188 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मंगोलिया की कोई भी बैटर क्रीज पर टिक नहीं सकी. आलम यह रहा कि उनकी पूरी टीम महज 15 रनों पर ही सिमट गई.
हांगकांग के खिलाफ 22 रन पर पूरी टीम ढेर
वहीं हांगकांग के खिलाफ दूसरे मुकाबले में भी मंगोलिया की पूरी टीम 22 रन पर सिमट गई. हांगकांग ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवरों में 4 विकेट गंवाकर मंगोलिया के खिलाफ 202 रन ठोके. टीम की तरफ से कप्तान कैरी चैन ने सबसे ज्यादा 70 रन बनाए. कप्तान ने 39 गेंदों पर 11 चौके और 1 छक्के की मदद से 70 रन ठोके. वहीं दूसरे बल्लेबाजों ने भी अहम योगदान दिया. मंगोलिया की तरफ से सेंडसुरेन एरिंटसेटसेग ने 2 विकेट, जर्गल्सेखन अर्डनेसुव ने 1 विकेट और बत्त्सेत्सेग नामुंज़ुल के खाते में 1 विकेट आया.
लेकिन जब टीम बल्लेबाजी के लिए आई तो दोनों ओपनर्स 10 रन के भीतर ही पवेलियन लौट गईं. इसके बाद विकेटकीपर तो खाता नहीं खोल पाई. इंडोनेशिया के खिलाफ इस टीम के 7 खिलाड़ी 0 पर आउट हुई थी जबकि हांगकांग के खिलाफ 5 बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल पाईं. ऐसे में 2 मैचों में 12 खिलाड़ी 0 पर चलती बनीं. टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन ओपनर ने बनाए जो 5 रन थे. पूरी टीम 14.3 ओवरों में 22 रन पर ढेर हो गई और इस तरह हांगकांग ने इस मुकाबले पर 180 रन से रिकॉर्ड जीत दर्ज कर ली.
ये भी पढ़ें:
ज्यादा घास, बड़ी बाउंड्री... World Cup 2023 के लिए ICC ने निकाला ओस का तोड़, टॉस जीतने वाली टीम को नहीं होगा फायदा
AUS के खिलाफ मुकाबले से पहले अश्विन का धमाकेदार प्रदर्शन, लोकल वनडे मैच में दिए सिर्फ 30 रन, मिले इतने विकेट