एशियन गेम्स के गोल्ड मैच के लिए हरमनप्रीत कौर की वापसी हो गई है. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ फाइनल में टीम की कमान संभाली. इससे पहले स्मृति मांधना की अगुआई में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था. गोल्ड मेडल मैच में टीम इंडिया में सिर्फ हरमनप्रीत के रूप में ही एक बदलाव हुआ. कनिका आहुजा की जगह हरमनप्रीत की वापसी हुई. दरअसल हरमनप्रीत कौर पर 2 मैचों का बैन लगा था और इसी के वजह से वो क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल मुकाबले से बाहर रही. दरअसल जुलाई में टीम इंडिया बांग्लादेश दौरे पर गई थी. उस दौरे पर हरमनप्रीत कौर के व्यवहार की काफी आलोचना हुई थी.
उन्होंने तीसरे वनडे मैच में आउट होने के बाद गुस्से में विकेट पर अपना बैट दे मारा था. इसके बाद उन्होंने अंपायर से भी बहस की. इतना ही नहीं मुकाबला खत्म होने के बाद उन्होंने अंपायरिंग पर भी सवाल खड़े किए थे. जिसके बाद आईसीसी ने एक्शन लेते हुए उन्हें 2 इंटरनेशनल मैचों के लिए बैन कर दिया. वहीं एशियन गेम्स में टॉप रैंक की टीम होने के नाते भारतीय टीम सीधे क्वार्टर फाइनल खेलने उतरी थी. इसी वजह से हरमनप्रीत क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल से बाहर रही और उनकी गैरमौजूदगी में मांधना ने कमाल संभाली.
भारत का सफर
ये भी पढ़ें-