भारतीय महिला टीम ने एशियन गेम्स में इतिहास रच दिया है. हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली टीम ने भारत को क्रिकेट का पहला गोल्ड दिला दिया. इसी के साथ पाकिस्तान की बाहशाहत भी खत्म कर दी है. भारत ने गोल्ड मेडल मैच में श्रीलंका को 19 रन से हराया. एशियाड में मैंस और विमंस क्रिकेट में भारत का ये पहला गोल्ड है. एशियन गेम्स के इस एडिशन में क्रिकेट की वापसी हुई और भारत की मैंस और विमंस टीम पहली बार इसमें शामिल हुई. मैंस टीम तो अगले महीने अपने अभियान का आगाज करेगी, मगर विमंस टीम जिस मकसद के साथ चीन पहुंची थी, उसे हासिल कर लिया है.
महिला क्रिकेट टीम ने भारत को दिन का दूसरा गोल्ड मेडल दिलाया. इससे पहले भारत को शूटिंग में इस एशियाड का पहला गोल्ड मिला. भारत की जीत के साथ ही पाकिस्तान की बादशाहत भी खत्म हो गई. 2010 और 2014 एशियाड में क्रिकेट को शामिल किया गया था और दोनों बार ही पाकिस्तान की टीम चैंपियन बनी थी, मगर इस बार श्रीलंका ने सेमीफाइनल में ही उसे रोक दिया था. पाकिस्तान के सिर से ताज तो उसी समय उतर गया था, मगर उस ताज की हकदार टीम का फैसला सोमवार को हुआ.
कमबैक मैच में हरमनप्रीत फ्लॉप
फाइनल की बात करें तो भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 116 रन बनाए. स्मृति मांधना ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए. जबकि जेमिमा रोड्रिग्स ने 42 रन बनाए. फाइनल में बैन से वापसी करने वाली कप्तान हरमनप्रीत कौर महज 2 रन ही बना पाई. 117 रन के टारगेट के जवाब में उतरी श्रीलंका की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 97 रन ही बना पाई. तितास साधु ने 6 रन देकर 3 विकेट लिए. उनके अलवा राजेश्वरी गायकवाड़ ने 20 रन पर 2 विकेट लिए.
ये भी पढ़ें-
Asian Games: गोल्ड मेडल मैच में हरमनप्रीत कौर की वापसी, जानिए किस विवाद के चलते 2 मैचों में स्मृति मांधना को करनी पड़ी थी कप्तानी
भारत को मिला Asian Games 2023 का पहला गोल्ड, वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ शूटर्स ने रचा इतिहास