एशियन गेम्स: हरमनप्रीत कौर मलेशिया के खिलाफ क्यों हैं टीम से बाहर? खेलने पर लगा है बैन, जानें क्या है पूरा माजरा

एशियन गेम्स: हरमनप्रीत कौर मलेशिया के खिलाफ क्यों हैं टीम से बाहर? खेलने पर लगा है बैन, जानें क्या है पूरा माजरा

Highlights:

हरमनप्रीत कौर नहीं खेलेंगी पहले दो मैचमलेशिया के खिलाफ और सेमीफाइनल में रहेंगी बाहरकप्तान पर लगा है दो मैचों का बैन

एशियन गेम्स (Asian Games) में 9 साल बाद क्रिकेट की वापसी हो रही है. भारतीय महिला क्रिकेट टीम अपना पहला मैच मलेशिया के खिलाफ खेल रही है. टीम आईसीसी रैंकिंग के कारण सीधे क्वार्टरफाइनल में पहुंची है. लेकिन टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर प्लेइंग 11 से बाहर हैं. उनकी गैरमौजूदगी में स्मृति मांधना टीम की कमान संभाल रही हैं. हरनप्रीत कौर पर आईसीसी ने दो मैचों का बैन लगाया हुआ है जो 24 जुलाई को बांग्लादेश के खिलाफ हुए मुकाबले के बाद लगा था.

 

गुस्से के चलते लगा है दो मैचों का बैन

 

भारतीय कप्तान को जैसे ही बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में lbw दिया गया उन्होंने गुस्से में स्टम्प्स पर बल्ला दे मारा. पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में भी कौर चुप नहीं रही थी और उन्होंने बांग्लादेश टीम की क्लास लगाई थी. कौर ने कहा था कि, इस मैच से हमें काफी सीख मिली है. क्रिकेट के अलावा जिस तरह से अंपायरिंग हुई, उसे देख हम काफी ज्यादा हैरान हैं. अगली बार जब हम बांग्लादेश आएंगे हम पहले ही इस तरह की अंपायरिंग के लिए तैयार रहेंगे.

 

हरमनप्रीत को इतना कुछ कहने और उनके बर्ताव को देखने के बाद आईसीसी ने उनपर दो मैचों का बैन लगा दिया. ऐसे में वो मलेशिया के खिलाफ क्वार्टरफाइनल मुकाबला तो मिस करेंगी ही साथ में वो सेमीफाइनल में भी टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बन पाएंगे.

 

मलेशिया के खिलाफ मैच में आई बारिश

 

बता दें कि शुरुआती राउंड खेलने के बाद मलेशिया ने क्वार्टरफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है. टीम ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया लेकिन मैच में बारिश आ गई. भारतीय टीम ने 5.4 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान पर 60 रन बना लिए हैं. कप्तान मांधना 27 रन बनाकर पवेलियन लौट चुकी हैं और फिलहाल क्रीज पर शेफाली वर्मा 24 और जमाइमा रोड्रिग्स 1 रन बनाकर डटी हुई हैं.


मलेशिया के खिलाफ भारत की प्लेइंग 11: स्मृति मांधना (कप्तान), शेफाली वर्मा, जमाइमा रोड्रिग्स, कनिका अहूजा, ऋचा घोष, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्या, अमनजोत कौर, पूजा वास्त्रकार, मिन्नू मणि, राजेश्वरी गायकवाड़.
 

ये भी पढ़ें:

उमेश यादव ने इंग्लैंड में बल्लेबाजी से डंका बजाया, 9वें नंबर पर उतरकर बॉलर्स की कर दी धुनाई, चौके-छक्कों से की आतिशबाजी

World Cup 2023 Anthem लॉन्च, प्रीतम-रणवीर सिंह ने लगाया ग्लैमर का तड़का पर फैंस मायूस, सोशल मीडिया के जरिए निकाली भड़ास