IND vs AUS: टीम इंडिया करेगी पहले बैटिंग, बुमराह को नहीं मिला मौका, ऑस्ट्रेलिया ने धाकड़ खिलाड़ी को कराया डेब्यू

IND vs AUS: टीम इंडिया करेगी पहले बैटिंग, बुमराह को नहीं मिला मौका, ऑस्ट्रेलिया ने धाकड़ खिलाड़ी को कराया डेब्यू

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टी20 की सीरीज का पहला मैच मोहाली में खेला जा रहा है. इसमें ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच ने टॉस जीता है और पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है. भारत पहले बैटिंग करने जा रहा है. इस मैच में भारत के लिए जसप्रीत बुमराह नहीं खेल रहे हैं. वहीं ऋषभ पंत प्लेइंग इलेवन से बाहर हैं. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि बुमराह यह मैच नहीं खेल रहे हैं. वे दूसरे और तीसरे मुकाबले में उतरेंगे. ऐसे में उमेश यादव को प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई है. वे तीन साल बाद भारत की तरफ से टी20 खेल रहे हैं. आखिरी बार 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही वे खेले थे. वहीं एशिया कप में खेलने वाले पंत की जगह दिनेश कार्तिक को चुना गया है.

रोहित शर्मा ने टॉस के वक्त कहा, 'यह अवसर खुद को टेस्ट करने का का है. हरेक मैच सीखने के लिहाज से अहम है. पिछले छह-आठ महीनों में हमने मैच जीतने के बारे में काफी कुछ सीखा है. यह सीरीज भी हमारे लिए खुद को एक्सप्रेस करने वाली रहेगी.' उन्होंने कहा कि एशिया कप में जो कुछ हुआ उसके बाद अब टीम के पास मौका है उन चीजों को ठीक करने का जो गलत रहीं. यहां एक ग्रुप के रूप में गलतियों को सुधारने का मौका है. टीम की अप्रोच में कोई बदलाव नहीं आएगा.

 

 

भारत की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार और दिनेश कार्तिक.

 

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन
एरॉन फिंच (कप्तान), कैमरन ग्रीन, स्टीव स्मिथ,  ग्लेन मैक्सवेल, टिम डेविड, मैथ्यू वेड, नैथन एलिस, पैट कमिंस, जॉश हेजलवुड,एडम जैंपा, जॉश इंग्लिस.