भारत दौरे (India Vs Australia) पर तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के पहले मैच में जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया को दूसरे टी20 मैच में हार झेलनी पड़ी. नागपुर में होने वाले वर्षा बाधित 8-8 ओवर के मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया. ऐसे में हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच (Aaron Finch) ने बताया कि उनकी टीम दूसरे मैच में कहां पीछे रह गई और कैसे रोहित शर्मा ने उनसे मैच छीन लिया. हालांकि इसके बावजूद फिंच ने एक खिलाड़ी की तारीफ की है जो सिंगापुर से क्रिकेट खेलते हुए इन दिनों ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा भी है.
फिंच ने मैच के बाद कहा, "हम अपनी उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाए, रोहित ने आज बहुत अच्छी बल्लेबाजी की. मैंने भी रन बनाए हैं, मुझे लगता है कि मैं अपनी टीम के लिए योगदान दे सकता हूं. मैथ्यू वेड तो अपनी जिंदगी की सबसे अच्छी लय में हैं, उनकी जितनी तारीफ की जाए वह कम है. जहां तक ऐडम जैंपा की बात है तो उन्होंने बहुत अच्छा काम किया है, लेकिन हम सही जगह पर अपना काम नहीं कर पाए."
सिंगापुर का खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियाई टीम में
वहीं सिंगापुर में जन्मे डेविड अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए मशहूर हैं. उन्होंने मोहाली में पहले टी20 में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से डेब्यू किया था. इस तरह उनके बारे में फिंच ने प्रेसकांफ्रेंस के दौरान बातचीत करते हुए कहा, "डेविड दुनिया भर की विभिन्न प्रतियोगिताओं में दिखाई गई अपनी फॉर्म को टीम से जोड़ता है. वह बल्लेबाजी क्रम में विभिन्न स्थानों पर खेलने में सक्षम है. मैं जानता हूं कि उसने पाकिस्तान सुपर लीग में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी की थी जबकि अन्य टूर्नामेंट में उसने पांचवें या छठे नंबर पर बल्लेबाजी की. इसलिए हम उसे वास्तव में बहुमुखी प्रतिभा का धनी खिलाड़ी मानते हैं और एक ऐसे खिलाड़ी के रूप में उसे देखते हैं जो किसी भी क्रम में बल्लेबाजी कर सकता है. उसके लिए हालांकि निचले मध्यक्रम में उतरना ही आदर्श होगा क्योंकि शीर्ष क्रम के हमारे बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं."