IND vs AUS: रोहित शर्मा कब सुधरेंगे? 16 दिन में तीसरी बार की बड़ी गलती जो टीम इंडिया को ले डूबी

IND vs AUS: रोहित शर्मा कब सुधरेंगे? 16 दिन में तीसरी बार की बड़ी गलती जो टीम इंडिया को ले डूबी

भारतीय टीम मोहाली टी20 में ऑस्ट्रेलिया से चार विकेट से हार गई. पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने छह विकेट पर 206 रन का स्कोर बनाया. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने चार गेंद बाकी रहते ही लक्ष्य हासिल कर लिया. भारत को एक बार फिर से उसकी बॉलिंग ने दगा दिया. टीम पिछले चार में से तीन मैचों में लक्ष्य को बचाने में नाकाम रही. इस दौरान केवल एक बार लक्ष्य बच पाया तब विरोधी टीम अफगानिस्तान थी जो कि दो दिन में लगातार दो मैच खेलकर थकी हुई थी. कप्तान रोहित शर्मा भी पुरानी गलती से सीखते नहीं दिखे. वे भुवनेश्वर कुमार को लगातार डेथ ओवर्स में आजमा रहे हैं लेकिन फायदा नहीं हो रहा.

रोहित शर्मा ने मोहाली टी20 में भुवनेश्वर कुमार को 19वां ओवर दिया. तब ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 12 गेंद में 18 रन चाहिए थे. मगर भुवी की पिटाई हुई और 16 रन लुटा बैठे. उनकी गेंदों पर मैथ्यू वेड ने लगातार तीन चौके बटोरे. इससे आखिरी ओवर में केवल दो ही रन बचाने के लिए रह गए. आखिरी ओवर की पहली गेंद पर टिम डेविड आउट हो गए लेकिन भारत के पास केवल ज्यादा रन हाथ में थे नहीं. नतीजा रहा कि हार मिली. अगर आखिरी ओवर में 10 के आसपास रन रहते तो शायद मैच में कुछ और हो सकता था.

पाकिस्तान के खिलाफ दिए 19 रन

वहीं श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में भी भुवी को ही 19वां ओवर मिला. तब श्रीलंका को दो ओवर में 21 रन चाहिए थे. लेकिन भुवी अपने ओवर में 14 रन लुटा बैठे. ऐसे में श्रीलंका को आखिरी ओवर में केवल सात रन की जरूरत रह गई. इस मुकाबले में भी अर्शदीप आखिर तक लड़ाई को ले गए लेकिन पांचवीं गेंद पर भारत हार गया.