IND vs AUS: रोहित शर्मा को हराना हुआ मुश्किल, 11 महीनों में जीती लगातार नौवीं सीरीज

IND vs AUS: रोहित शर्मा को हराना हुआ मुश्किल, 11 महीनों में जीती लगातार नौवीं सीरीज

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत टी20 इंटरनेशनल में लगातार सफलता हासिल कर रही है. टी20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले उसने ऑस्ट्रेलिया को भी टी20 सीरीज में 2-1 से पीट दिया. इसके साथ ही रोहित शर्मा के फुल टाइम कप्तान बनने के बाद भारत ने लगातार नौवीं सीरीज अपने नाम की. उनकी कप्तानी में भारत किसी  सीरीज में नहीं हारा है. अब टीम इंडिया को अगली  सीरीज साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपनी ही जमीन पर खेलेगी. इसके बाद टी20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए जाएगी. ऐसे में रोहित शर्मा के पास वर्ल्ड कप में जाने से पहले लगातार 10वीं सीरीज जीतने का मौका रहेगा. साथ ही दक्षिण अफ्रीकी इकलौती टीम है जिसे भारत अपनी जमीन पर टी20 में हरा नहीं पाया है. ऐसे में भारत के पास यह सिलसिला खत्म करने का मौका भी रहेगा.

रोहित शर्मा नवंबर 2021 में भारत के फुल टाइम कप्तान बने थे. इसके बाद से भारत ने तीनों फॉर्मेट में सीरीज जीती हैं. जिस सीरीज में वे कप्तान नहीं हैं उसमें भारत को हार मिली है. अगर रोहित की कप्तानी में भारत की सीरीज जीत की बात की जाए तो उसने न्यूजीलैंड, वेस्ट इंडीज, श्रीलंका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को हराया है. रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम नौ सीरीज में केवल चार ही मैच हारी है. रोचक बात है कि किसी भी सीरीज में वे दो मैच नहीं हारे हैं. हालांकि रोहित की कप्तानी में भारत एशिया कप नहीं जीत पाया. वहां पर भारत सुपर-4 से ही बाहर हो गया.

रोहित की कप्तानी में भारत की सीरीज जीत