टी20 वर्ल्ड कप 2022 में लगभग एक महीने का वक्त बचा है. लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम की समस्याओं में कमी होती नहीं दिख रही है. मोहाली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 के टॉस के वक्त रोहित शर्मा ने बताया कि टीम के कुछ खिलाड़ी अभी चोटिल हैं. साथ ही जसप्रीत बुमराह की वापसी भी टल गई. वे अब सीरीज के आखिरी मैचों में खेल सकते हैं. भारत के पास टी20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले छह टी20 इंटरनेशनल मैच हैं. लेकिन इनके लिए भी उनके सभी खिलाड़ी फिट नहीं हैं. रोहित शर्मा के ताजा बयान ने एक बार फिर से फिटनेस से जुड़ी समस्याओं से पर्दा उठा दिया है.
रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 के टॉस के वक्त बताया, 'बदकिस्मती से टीम में कुछ खिलाड़ी चोटिल हैं. बुमराह नहीं खेल रहे हैं. वह एक मैच का आराम लेंगे और शायद दूसरे व तीसरे मैच से वापस आएंगे.' रोहित ने चोटिल खिलाड़ियों के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी. लेकिन यह साफ है कि बुमराह अभी तक पूरी तरह फिट नहीं हुए हैं. वे पीठ की चोट से जूझ रहे थे. इसके चलते वेस्ट इंडीज दौरे पर भी नहीं गए थे. बाद में एशिया कप 2022 का हिस्सा भी नही बन पाए. बुमराह साल 2019 में भी पीठ की चोट से परेशान रहे थे. इसके चलते काफी समय तक बाहर रहे थे और उन्हें फॉर्म हासिल करने में भी वक्त लगा था.
तीन खिलाड़ी जाएंगे एनसीए
भारत ने आईपीएल 2022 के बाद नए तेज गेंदबाजों को आजमाया था. इनमें उमरान मलिक, आवेश खान जैसे गेंदबाज शामिल रहे. लेकिन ये दोनों ही प्रभावित नहीं कर पाए. नतीजा रहा कि भारत को फिर से अपने अनुभवी गेंदबाजों की तरफ जाना पड़ा. इस कड़ी में शमी की वापसी हुई. फिर उमेश आए.

