IND vs AUS T20I पर बारिश का साया! बादलों ने बढ़ाई चिंता, जानिए मोहाली की वेदर रिपोर्ट

IND vs AUS T20I पर बारिश का साया! बादलों ने बढ़ाई चिंता, जानिए मोहाली की वेदर रिपोर्ट

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें तीन टी20 की सीरीज के पहले मुकाबले में मोहाली में आमने-सामने हैं. पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में शाम सात बजे से मैच खेला जाएगा. मोहाली टी20 मुकाबले पर बारिश की आशंका भी मंडरा रही है. वहां पर आसमान में बादल छाए हुए हैं. ऐसे में फैंस के मन में डर है कि कहीं बारिश के चलते मैच का मजा किरकिरा न हो जाए. भारत में करीब तीन महीने बाद कोई इंटरनेशनल सीरीज हो रही है. आखिरी बार जून में दक्षिण अफ्रीका के साथ भारतीय टीम ने पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली थी.

अब बात करते हैं मोहाली के मौसम की. वेदर डॉट कॉम के मुताबिक यहां पर 20 सितंबर का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आस पास है. इस दौरान दिन में हल्की बारिश हो सकती है. शाम में भी बादल छाए रहेंगे. रात में नौ बजे के बाद बारिश आ सकती है. यह सिलसिला रात में 12 बजे तक जारी रह सकता है. ऐसे में मैच के बीच में खलल पड़ सकती है. वैसे बारिश की संभावना केवल दो फीसदी है. इसे देखते हुए उम्मीद की जानी चाहिए कि बारिश परेशान नहीं करेगी. मैच के दौरान हवा की गति 16 किलोमीटर प्रतिघंटे रहने की उम्मीद जताई जा रही है. वहीं मैच के दौरान नमी 62 फीसदी रह सकती है. 

पिच से पेसर्स को मिलेगी मदद?

पहले बॉलिंग करने वालों की मौज

उत्तर भारत में रात के समय में ओस गिरने की संभावना रहती है. मोहाली भी इससे अछूता नहीं है. इस वजह से पहले बॉलिंग करना बेहतर रहता है. मोहाली में लक्ष्य का पीछा करना फायदे का सौदा रहता है.  2018 के बाद से इस मैदान पर 11 में से सात मैचों में पहले बैटिंग करने वाली टीम को हार झेलनी पड़ी है.