Ind vs Aus : T20I मैच की टिकट पाने को लेकर धक्का-मुक्की से कई फैंस हुए घायल, Video हुआ वायरल

Ind vs Aus : T20I मैच की टिकट पाने को लेकर धक्का-मुक्की से कई फैंस हुए घायल, Video हुआ वायरल

एशिया कप (Asia Cup 2022) में हार के बाद घरेलू सरजमीं पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में भी टीम इंडिया (India vs Australia) को हार झेलनी पड़ी. जिसके बाद अब सीरीज का दूसरा मैच नागपुर में खेला जाना है. लेकिन नागपुर के बाद हैदराबाद में खेले जाने वाले सीरीज के तीसरे और अंतिम टी20 मैच से पहले फैंस के अंदर टिकटों को बिक्री को लेकर झड़प देखने को मिली और चार लोग घायल भी हो गए.

ऐसे मचा बवाल 


गौरतलब है कि 25 सितंबर को हैदराबाद में होने वाले तीसरे टी20 को लेकर जिमखाना मैदान पर गुरुवार को अफरा-तफरी का माहौल बन गया जिसमें चार लोग घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि धक्का-मुक्की होने के कारण कुछ लोग असहज महसूस करने लगे जिनमें कुछ महिलाएं भी शामिल थी. इनमें से कुछ लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया और अब उनकी स्थिति अच्छी है. मैच के टिकट खरीदने के लिए सैकड़ों क्रिकेट प्रेमी जिमखाना मैदान पर पहुंचे हुए थे और पुलिस को स्थिति को नियंत्रित करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. कुछ क्रिकेट प्रेमियों ने बताया कि वह टिकट खरीदने के लिए तड़के ही जिमखाना मैदान पहुंच गए थे.

5 मैच में खोजनी होगी जीत की राह


बता दें कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप अगले माह ऑस्ट्रेलिया में खेला जाना है. जिसको लेकर टीम इंडिया अभी भी जीत की राह तलाश रही है. एशिया कप में हार और उसके बाद ऑस्ट्रेलिया से मिली पहली टी20 में हार के बाद अब रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम वापसी करना चाहेगी. वहीं टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के पास दो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जबकि इसके बाद तीन मैचों की साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज मिलाकर कुल 5 मैच ही बचे हुए हैं. हालांकि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी20 नागपुर में 23 सितंबर को जबकि अंतिम टी20 25 सितंबर को हैदराबाद में खेला जाएगा.