भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हैदराबाद टी20 मुकाबले में हराकर टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया. टीम इंडिया ने सफलता से 187 रन के लक्ष्य को हासिल किया. इसके जरिए उसने सीरीज भी अपने नाम कर ली. हैदराबाद में जीत के बाद भारतीय टीम ने एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक मैच जीतने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. उसने पाकिस्तान का रिकॉर्ड तोड़ा. पाकिस्तान ने साल 2021 में 20 मैच जीते थे. वहीं भारत साल 2022 में अभी तक 21 मुकाबले जीत चुका है. उसके पास इस नंबर को काफी आगे ले जाने का मौका है.
भारत ने साल 2022 में 29 मुकाबले खेले हैं और 21 में जीत हासिल की है. अब उसे दक्षिण अफ्रीका से तीन मैच की टी20 सीरीज, टी20 वर्ल्ड कप 2022 और न्यूजीलैंड दौरे पर टी20 सीरीज खेलनी है. ऐसे में जीत का आंकड़ा 30 के ऊपर जा सकता है. पाकिस्तान ने पिछले साल 29 मैच खेलकर 20 जीते थे. वहीं इस साल रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं गंवाई है. केवल एशिया कप ही ऐसा टूर्नामेंट रहा जहां रोहित शर्मा के कप्तान रहने के बाद भी भारत को हार मिली है. इसके अलावा भारत ने वेस्ट इंडीज, श्रीलंका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों से सीरीज जीती है.
रोहित ने कोहली को छोड़ा पीछे
वहीं एक साल में सर्वाधिक टी20 इंटरनेशनल मैच जीतने का भारतीय रिकॉर्ड भी संयुक्त रूप से रोहित शर्मा के नाम हो गया. साल 2022 में उन्होंने 15 मैच जीते हैं. उन्होंने एमएस धोनी की बराबरी की जिन्होंने 2016 में 15 मैच जीते थे. इसके बाद 2018 में रोहित और 2012 में धोनी ने आठ-आठ मैच जीते थे.