टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, यह स्टार तेज गेंदबाज अब तक नहीं हुआ फिट, साउथ अफ्रीका से खेलना मुश्किल

टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, यह स्टार तेज गेंदबाज अब तक नहीं हुआ फिट, साउथ अफ्रीका से खेलना मुश्किल

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अब एक महीने से भी कम वक्त बचा है. भारतीय टीम अच्छे रंग में भी दिख रही है लेकिन खिलाड़ियों की फिटनेस ने उसका सिरदर्द बढ़ा रखा है. ताजा मामला मोहम्मद शमी से जुड़ा है. वे ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले कोरोना वायरस की चपेट में आए थे. अभी तक वे इससे उबर नहीं पाए हैं. 25 सितंबर तक उनकी कोविड-19 की जांच नेगेटिव नहीं आई थी. ऐसे में मोहम्मद शमी का साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में खेलना भी मुश्किल भी लग रहा है. आशंका जताई जा रही है कि वे इस सीरीज से बाहर हो सकते हैं. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 28 अगस्त से टी20 सीरीज शुरू होनी है. पहला मुकाबला त्रिवेंद्रम में खेला जाएगा.

स्पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार, मोहम्मद शमी अभी तक रिकवर नहीं हो पाए हैं. इस वजह से वे टीम इंडिया से नहीं जुड़े हैं और त्रिवेंद्रम जहां पर पहला टी20 मुकाबला खेला जाना है वहां पर भी नहीं पहुंचे हैं. एक सूत्र ने स्पोर्ट्स तक को बताया, 'मेडिकल टीम उनकी सेहत पर नज़र बनाए हुए है. उम्मीद है कि टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले मोहम्मद शमी फिट हो जाएंगे.' साउथ अफ्रीका से टी20 सीरीज के बाद भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया रवाना हो जाएगी. हालांकि भारत को प्रोटीयाज टीम से वनडे सीरीज भी खेलनी है लेकिन इसमें उन खिलाड़ियों को उतारे जाने की संभावना है जो टी20 टीम में नहीं है.

साल भार बाद हुई थी शमी की वापसी

मोहम्मद शमी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए टीम इंडिया के स्टैंड बाय खिलाड़ियों में शामिल हैं. इस बार स्टैंड बाय खिलाड़ी मुख्य टीम के साथ ही वर्ल्ड कप के लिए जाएंगे. देखना होगा कि शमी कब तक रिकवर होते हैं.