महेंद्र सिंह धोनी, भारत के पूर्व कप्तान 25 सितंबर को कुछ बड़ा करने जा रहे हैं. उन्होंने 24 सितंबर को फेसबुक पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी. हालांकि यह साफ नहीं है कि धोनी क्या करने जा रहे हैं. उनकी पोस्ट के बाद कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. इनमें आईपीएल से संन्यास से लेकर टी20 वर्ल्ड कप 2022 को लेकर टीम इंडिया से जुड़ने जैसी बातें शामिल हैं. एमएस धोनी पिछले टी20 वर्ल्ड कप के दौरान भारत के मेंटॉर थे. वहीं वे आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान हैं और अगले सीजन में भी कप्तानी उनके पास ही रहेगी.
महेंद्र सिंह धोनी ने फेसबुक पर अपनी फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, '25 सितंबर को दोपहर दो बजे मैं आप लोगों के साथ कुछ उत्साहित करने वाली खबर साझा करने जा रहा हूं. उम्मीद है कि आप सब वहां मिलेंगे.' इस पोस्ट में धोनी ने ज्यादा जानकारी नहीं दी. उन्होंने सब कुछ अनुमान लगाने के लिए छोड़ दिया. इसी वजह से धोनी को लेकर अटकलों का बाजार गर्म हो गया. ज्यादातर अनुमान टी20 वर्ल्ड कप और आईपीएल को लेकर ही लगाए जा रहे हैं.
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने पिछले दिनों कहा था कि आईपीएल अपने पुराने फॉर्मेट पर लौटेगा. इसका मतलब है कि टीमें होम और अवे के फॉर्मेट पर खेलेंगे. इससे साफ है कि चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2023 में अपने आधे मैच चेपॉक में खेलेगी तो बाकी के मैच दूसरी फ्रेंचाइजियों के घरेलू मैदान पर हैं. ऐसे में माना जा सकता है कि धोनी आईपीएल 2023 के बाद इस टूर्नामेंट से संन्यास ले सकते हैं.