एशिया कप (Asia Cup 2022) के बाद भी टीम इंडिया (Team India) के हार का सिलसिला जारी है और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में भी हार का सामना करना पड़ा. जिसके बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों की चारो तरफ आलोचना हो रही है. इस कड़ी में पाकिस्तान के पूर्व ओपनर सलमान बट (Salman Butt) ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पर निशाना साधा है. सलमान ने रोहित और पंत के बारे में कहा कि ये दोनों खिलाड़ी फिट नहीं है और मोटे हो चुके हैं. जबकि फील्डिंग के दौरान सुस्त भी लगते हैं.
सबसे ज्यादा कमाई फिर भी फिट नहीं
सलमान बट ने यूट्यूबचैनल पर कहा, "भारतीय खिलाड़ी दुनिया में सबसे ज्यादा कमाने वाले क्रिकेटर्स हैं. वे ज्याद मैच खेलते हैं. आखिर वो क्यों फिट नहीं हैं. यदि हम उनके शरीर के स्ट्रेक्चर की बात करें तो साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीम काफी बेहतर हैं. यहां तक कि भारत से आगे मैं कुछ एशियन टीम को कह सकता हूं. कुछ भारतीय खिलाड़ियों का वजन अधिक है. मुझे लगता है कि कुछ भारतीय खिलाड़ियों को अपनी फिटनेस पर काम करने की जरूरत हैं, क्योंकि वो काफी शानदार खिलाड़ी हैं."
वहीं सलमान ने आगे कहा, "मुझे नहीं पता कि कोई और इस बारे में बात करता है या नहीं, मगर मेरी नजर में भारतीय टीम की फिटनेस आदर्श नहीं है. फील्डिंग के लिहाज से कुछ अनुभवी खिलाड़ी उस स्तर के नहीं हैं. कोहली ने फिटनेस के मामले में बाकी लोगों के लिए उदाहरण पेश किया है. रवींद्र जडेजा और हार्दिक पंड्या भी काफी फिट हैं. मगर रोहित शर्मा, केएल राहुल और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी सुस्त नजर आते हैं. यदि ऋषभ पंत फिट हो जाएं तो वो और भी काफी खतरनाक क्रिकेटर बन जाएंगे."

