सूर्यकुमार यादव की आईसीसी रैंकिंग में जय-जय, बाबर आजम को पछाड़ा, अब मोहम्मद रिजवान पर निशाना

सूर्यकुमार यादव की आईसीसी रैंकिंग में जय-जय, बाबर आजम को पछाड़ा, अब मोहम्मद रिजवान पर निशाना

भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव टी20 क्रिकेट में धमाकेदार खेल के बूते आईसीसी टी20 रैंकिंग में तीसरे नंबर पर आ गए हैं. उन्होंने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को पीछे छोड़ा. सूर्यकुमार यादव अब केवल मोहम्मद रिजवान (पहले) और ऐडन मार्करम (दूसरे) से ही पीछे हैं. भारतीय बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में पहले टी20 मुकाबले में 46 रन की आतिशी पारी खेली. उन्होंने इस दौरान 25 गेंदों का सामना किया और दो चौके व चार छक्के उड़ाए. उनकी स्ट्राइक रेट 184 की रही.

सूर्यकुमार यादव के अभी 780 रेटिंग पॉइंट हैं. नंबर वन पर मौजूद रिजवान के 825 और मार्करम के 792 पॉइंट हैं. बाबर आजम को हालिया खराब फॉर्म का नुकसान हुआ. वे एशिया कप में भी फ्लॉप रहे थे और इंग्लैंड के खिलाफ सात टी20 की सीरीज के पहले मुकाबले में भी सस्ते में निपट गए. इससे वे तीसरे से चौथे नंबर पर फिसल गए. उनकी जगह सूर्या ने ली जो चौथे से तीसरे नंबर पर पहुंच गए. इंग्लैंड के बल्लेबाज डेविड मलान (725) पांचवें और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच छठे नंबर पर हैं.

रिजवान टॉप पायदान पर मजबूत

हार्दिक-अक्षर की लंबी छलांग

हार्दिक पंड्या ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 71 रन की पारी खेली. इससे उन्हें बैटिंग रैंकिंग में 22 पायदान का फायदा हुआ है. वे अब 65वें नंबर पर आ गए हैं. अक्षर पटेल को मोहाली में तीन विकेट चटकाने का लाभ हुआ. वे 24 स्थान चढ़कर 33वें नंबर पर आ गए हैं.