सूर्यकुमार यादव पेटदर्द-बुखार से लड़ते हुए खेले, डॉक्टर से बोले- दवा, इंजेक्शन जो देना है दो मेरे को खेलना है

सूर्यकुमार यादव पेटदर्द-बुखार से लड़ते हुए खेले, डॉक्टर से बोले- दवा, इंजेक्शन जो देना है दो मेरे को खेलना है

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टी20 मुकाबले में सूर्यकुमार यादव बीमार होने के बावजूद खेले थे. वे दवा लेकर मैच में उतरे थे. बाद में सूर्यकुमार यादव ने 69 रन की आतिशी पारी खेली और भारत को छह विकेट से जिताने में निर्णायक भूमिका निभाई थी. हैदराबाद टी20 मुकाबले में भारत को 187 रन का लक्ष्य मिला था. चौथे नंबर पर बैटिंग के लिए उतरे सूर्या ने 36 गेंद में पांच चौकों और पांच छक्कों की मदद से 69 रन की विस्फोटक पारी खेली. उन्होंने पूर्व कप्तान विराट कोहली के साथ 104 रन की पार्टनरशिप की. इससे टीम इंडिया को जीत में ज्यादा जोर नहीं आया.

सूर्यकुमार यादव ने मैच के बाद अक्षर पटेल से बातचीत में बताया कि वे बीमार हो गए थे. उन्होंने टीम फिजियो और डॉक्टर से कहा कि दवाई या इंजेक्शन जो देना है वो दे दो लेकिन मैच के लिए तैयार कर दो. बीसीसीआई की ओर से पोस्ट किए गए वीडियो में सूर्या से अक्षर ने पूछा कि फिजियो के कमरे में सब लोग आपके बारे में क्यों पूछ रहे थे और क्यों वह सुबह तीन बजे ही उठ गए थे. सूर्या ने बताया, 'कल रात को मौसम बदल गया था और सफर में भी बदलाव था. इन सबकी वजह से मेरे पेट में दर्द था. फिर बुखार भी आ गया लेकिन मुझे पता था कि यह मैच निर्णायक रहेगा.'

 

मैच में क्या हुआ

ऑस्ट्रेलिया के 187 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने सूर्यकुमार (36 गेंद में 69 रन, पांच छक्के, पांच चौके) और  विराट कोहली (48 गेंद में 63 रन, चार छक्के, तीन चौके) के बीच तीसरे विकेट की 104 रन की साझेदारी की मदद से एक गेंद शेष रहते चार विकेट पर 187 रन बनाकर जीत दर्ज की. हार्दिक पंड्या ने भी नाबाद 25 रन की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया ने इससे पहले टिम डेविड (27 गेंद 54 रन, चार छक्के, दो चौके) और कैमरन ग्रीन (21 गेंद में 52 रन, सात चौके, तीन छक्के) के तूफानी अर्धशतकों से सात विकेट पर 186 रन बनाए. डेविड ने डेनियल सैम्स (20 गेंद में नाबाद 28, दो छक्के, एक चौका) के साथ सातवें विकेट के लिए 68 रन जोड़कर टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया.