बीसीसीआई (BCCI) ने इस हफ्ते ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 (T20) सीरीज से पहले टीम में धाकड़ गेंदबाज की एंट्री करवा सभी को चौंका दिया. ऐसे में हो सकता है कि इस गेंदबाज को पहले टी20 में ही मौका मिल जाए. मोहम्मद शमी के कोरोना संक्रमित होने के बाद टीम में तेज गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) को शामिल किया गया है. उमेश 43 महीने के बाद टी20 क्रिकेट खेलेंगे. लेकिन इन सबके बीच अब उमेश यादव ने टी20 में अपने सेलेक्शन को लेकर बड़ा बयान दिया है.
खेले हैं सिर्फ 7 टी20 मैच
साल 2012 में डेब्यू करने वाले उमेश ने अब तक भारत के लिए सिर्फ 7 टी20 मैच खेले हैं. आखिरी मैच उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत में ही साल 2019 में खेला था. लेकिन इसके बाद उन्होंने सिर्फ दो आईपीएल खेला और फिर बाहर हो गए. अब एक इंटरव्यू में उमेश ने बड़ा बयान दिया है और कहा है कि, आईपीएल से जब मैं बाहर था तो भी मैं काफी मेहनत कर रहा था. और इस बात की भनक किसी को भी नहीं थी. लेकिन जब आईपीएल 2022 में मैंने केकेआर के लिए खेला तब लोगों को मेरी वैल्यू के बारे में पता चला. और तब लोगों को लगा कि मैं ऑफ सीजन में सुस्ता नहीं रहा था.
बता दें कि उमेश इस साल की नीलामी के पहले राउंड में नहीं खरीदे गए थे. लेकिन बाद में उन्हें केकेआर ने दो करोड़ रुपए में अपना बना लिया था. उमेश ने इसके बाद केकेआर के लिए धांसू प्रदर्शन किया और 12 मैचों में कुल 16 विकेट लिए. उमेश का प्रदर्शन काउंटी में भी दमदार रहा जहां उन्होंने मिडिलसेक्स की तरफ से खेलते हुए रॉयल लंदन कप के 7 मैचों में कुल 16 विकेट लिए.

