IND vs AUS : अंतिम ओवर के लिए अर्शदीप सिंह को सूर्यकुमार यादव ने क्या दिया जीत का मंत्र, अब हुआ बड़ा खुलासा

IND vs AUS : अंतिम ओवर के लिए अर्शदीप सिंह को सूर्यकुमार यादव ने क्या दिया जीत का मंत्र, अब हुआ बड़ा खुलासा
जितेश शर्मा, रवि बिश्नोई और अर्शदीप सिंह

Highlights:

अर्शदीप सिंह की गेंदबाजी से जीती टीम इंडिया

अर्शदीप सिंह ने जीत के बाद किया बड़ा खुलासा

भारत ने पांच मैचों की टी20 सीरीज के अंतिम मैच में भी ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) को छह रन की नजदीकी हार का स्वाद चखाया. एक समय ये मैच ऑस्ट्रेलिया की झोली में लग रहा था और उसे जीत के लिए आखिरी 6 गेंदों में 10 रन की दरकार थी. मगर अर्शदीप सिंह ने अपनी जादुई गेंदबाजी से सिर्फ तीन रन देकर मैच को भारत की झोली में डाल दिया. जिसके बाद अर्शदीप ने उस मंत्र का भी खुलासा किया, जो सूर्यकुमार यादव ने उन्हें अंतिम ओवर से पहले दिया था.

 

अर्शदीप सिंह ने क्या कहा ?


अर्शदीप सिंह ने मैच में भारत को 6 रन की जीत दिलाने के बाद कहा कि मैंने इस सीरीज में कई रन दिए थे लेकिन भगवान ने मुझे दोबारा मौका दिया. ईमानदारी से कहूं तो अंतिम ओवर के दौरान दिमाग में कुछ भी नहीं चल रहा था. ओवर से पहले सूर्यकुमार यादव मेरे पास आए और उन्होंने कहा कि जो होगा देखा जाएगा. हालांकि जीत का क्रेडिट बल्लेबाजों को भी जाना चाहिए. उन्होंने बड़ा तो नहीं लेकिन ठीक स्कोर बनाया था. अभी काफी कुछ सीखना है और इस सीरीज में जो भी गलतियां हुईं हैं. उसे सुधारना है.

 

 

इस तरह जीती टीम इंडिया

 

वहीं मैच की बात करें तो श्रेयस अय्यर (53) की पारी से टीम इंडिया ने बैंगलोर के मैदान में पहले खेलते हुए 160 रन बनाए थे. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया को लास्ट ओवर में 6 गेंदों पर 10 रन चाहिए थे. तभी अर्शदीप ने पहली दो गेंद डॉट फेंकी और तीसरी गेंद पर मैथ्यू वेड 15 गेंदों में चार चौके से 22 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद अर्शदीप ने अगली तीन गेंदों पर सिर्फ तीन रन दिए. जिससे टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट पर 154 रन के स्कोर पर रोक 6 रन से रोमांचक मैच के साथ सीरीज को 4-1 से अपने नाम कर डाला. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs AUS : अंतिम 6 गेंद और 10 रन के रोमांच में अर्शदीप ने पलटी बाजी, ऑस्ट्रेलिया के जबड़े से टीम इंडिया ने छीनी जीत

T20 World Cup वाली टीम इंडिया से बाहर भी हो सकते हैं रिंकू सिंह, आशीष नेहरा ने क्यों दिया बुरा संकेत?

IND vs AUS : एक मैच खेलते ही दीपक चाहर पर आई बड़ी आफत, ऑस्ट्रेलिया सीरीज छोड़ लौटे घर, जानें क्या है वजह ?