भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, ये 5 खिलाड़ी जाएंगे घर, इस बल्लेबाज को मिली कप्तानी

भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, ये 5 खिलाड़ी जाएंगे घर, इस बल्लेबाज को मिली कप्तानी
भारत- ऑस्ट्रेलिया के बीच होगी टी20 सीरीज

Story Highlights:

ऑस्ट्रेलिया ने टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया है15 सदस्यीय वाली टीम भारत के खिलाफ सीरीज खेलेगीवर्ल्ड कप में हिस्सा ले रहे 8 खिलाड़ी भारत में ही रहेंगे

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शनिवार को भारत के खिलाफ 23 नवंबर से शुरू होने वाली टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. टीम की कप्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड के हाथों में हैं. इस टीम में 8 खिलाड़ी ऐसे हैं जो इस वर्ल्ड कप 2023 का हिस्सा हैं. इसमें डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस और एडम जम्पा का नाम शामिल है.

 

वर्ल्ड कप की टीम में शामिल जोश इंग्लिस, सीन एबॉट और रिजर्व खिलाड़ी तनवीर सांघा भारत में ही रहेंगे. वहीं आईपीएल स्टार टिम डेविड, मैट शॉर्ट और नाथन एलिस भारत के खिलाफ टी20 सीरीज का हिस्सा होंगे. पैट कमिंस पाकिस्तान और वेस्ट इंडीज के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के घरेलू टेस्ट सीरीज की तैयारी के लिए विश्व कप के पूरा होने पर स्वदेश लौट जाएंगे. उनके साथ मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, मिचेल मार्श और कैमरन ग्रीन भी इस टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं बनेंगे.

 

शेड्यूल

 

पहला टी20 मैच - 23 नवंबर: विशाखापट्टनम
दूसरा टी20 - 26 नवंबर: तिरुवनंतपुरम
तीसरा टी20 मैच - 28 नवंबर: गुवाहाटी
चौथा टी20 मैच - 1 दिसंबर: नागपुर
पांचवां टी20 मैच - 3 दिसंबर: हैदराबाद


ऑस्ट्रेलिया टी20 टीम: मैथ्यू वेड (कप्तान), जेसन बेहरेनडोर्फ, सीन एबॉट, टिम डेविड, नाथन एलिस, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जम्पा.

 

वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलियाई टीम के प्रदर्शन की बात करें तो टीम ने शुरुआती मुकाबले गंवाए थे लेकिन अब टीम फॉर्म में आ चुकी है. टीम ने 5 में से 3 मुकाबले जीत लिए हैं. और टीम पाइंट्स टेबल में चौथे पायदान पर है. टीम के कुल 6 पाइंट्स हैं और शनिवार को टीम की टक्कर न्यूजीलैंड से है.
 

ये भी पढ़ें :- 

PAK vs SA मैच में क्या बेईमानी हुई? रासी वान डर डुसें के विकेट पर क्यों मच गया हंगामा, रिव्यू से पाकिस्तान को मिला फायदा तो फैंस का फूटा गुस्सा

Babar Azam : 'कप्तानी ने उसे खत्म कर दिया', 50 रन जड़कर आउट हुए पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम तो फैंस ने किया ट्रोल