IND vs AUS : दूसरे ODI में किसे मिलेगा मौका व किसका कटेगा पत्ता, जानें कैसी होगी टीम इंडिया की Playing 'XI'

IND vs AUS : दूसरे ODI में किसे मिलेगा मौका व किसका कटेगा पत्ता, जानें कैसी होगी टीम इंडिया की Playing 'XI'

Highlights:

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडेकेएल राहुल की कप्तानी में सीरीज जीतने उतरेगा भारतइंदौर में होने वाले वनडे में ऐसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन

भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे मैच इंदौर में खेला जाना है. जिसमें केएल राहुल अपनी कप्तानी में ही टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज जिताना चाहेंगे. भारत ने पहले मोहाली वनडे मैच में शमी के दमदार प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से धो डाला था. जिसके बाद इंदौर में अगर टीम इंडिया मैदान मारती है तो सीरीज पर कब्जा जमा सकती है. इस तरह मोहाली वनडे के बाद केएल राहुल क्या इंदौर के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन (Team India Playing 'XI') में बदलाव कर सकते हैं. जानते हैं कि दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन (Team India Predicted Playing 'XI') कैसी हो सकती है.

 

ओपनिंग में गिल और गायकवाड़ का रहेगा राज 


टीम इंडिया की दूसरे वनडे में प्लेइंग इलेवन की ओपनिंग पर नजर डालें तो शुभमन गिल और ऋतुराज गायकवाड़ ने मोहाली में 100 से अधिक रनों की ओपनिंग साझेदारी से भारत को मजबूत शुरुआत दिलाई थी. जिसके चलते ये दोनों खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन में बने रह सकते हैं. इसके बाद नंबर तीन पर विराट कोहली के रेस्ट करने से खेलने वाले श्रेयस अय्यर जरूर चिंता का विषय है. लेकिन टीम मैनेजमेंट वर्ल्ड कप 2023 से पहले उन्हें पूरी तरह मैच के लिए तैयार करना चाहता है. इस लिहाज से वह टीम में बने रहेंगे.

 

शार्दुल की जगह आ सकते हैं सिराज 


दूसरे वनडे में टीम इंडिया के मध्यक्रम में केएल राहुल नंबर चार पर इसके बाद इशान किशन और सूर्यकुमार यादव फिनिशिंग टच देने के लिए टीम में बने रह सकते हैं. जबकि स्पिन विभाग में रवींद्र जडेजा के साथ अनुभवी ऑफ स्पिनर आर. अश्विन को फिर से मौका दिया जा सकता है. जबकि तेज गेंदबाजी में शार्दुल ठाकुर की जगह मोहम्मद सिराज को मौका दिया जा सकता है. वहीं पिछले मैच में 5 विकेट लेने वाले शमी की जगह बनती नजर आ रही है.

टीम इंडिया की Predicted Playing 'XI' :- शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह.
 

ये भी पढ़ें :-

Asian Games : पूजा के कहर से बांग्लादेश 51 रनों पर ढेर, सिल्वर मेडल पक्का कर फाइनल में पहुंची महिला टीम इंडिया

Asia Cup 2023 में टीम इंडिया की Playing 'XI' से बाहर बैठने पर शमी ने तोड़ी चुप्पी, कहा - हताश होने से...