IND vs AUS: ऑस्‍ट्रेलिया को हराकर भारत ने पाकिस्‍तान का भी तोड़ दिया गुरूर, टी20 क्रिकेट का सबसे बड़ा रिकॉर्ड ध्‍वस्‍त

IND vs AUS: ऑस्‍ट्रेलिया को हराकर भारत ने पाकिस्‍तान का भी तोड़ दिया गुरूर, टी20 क्रिकेट का सबसे बड़ा रिकॉर्ड ध्‍वस्‍त
सबसे ज्‍यादा टी20 मैच जीतने का रिकॉर्ड भारत के नाम दर्ज हो गया है

Story Highlights:

भारत की ऑस्‍ट्रेलिया पर सीरीज जीत

भारत ने तोड़ा पाकिस्‍तान का सबसे बड़ा रिकॉर्ड

सबसे ज्‍यादा टी20 मैच जीतने का रिकॉर्ड भारत के नाम

भारत ने ऑस्‍ट्रेलिया (India vs Australia) को 5 मैचों की टी20 सीरीज के चौथे मैच में हराकर पाकिस्‍तान का भी गुरूर तोड़ दिया. रायपुर में खेले गए चौथे मैच में भारत ने 20 रन से जीत हासिल करके सीरीज में 3-1 से बढ़त हासिल कर ली. इसी के साथ टी20 क्रिकेट में उस सबसे बड़े रिकॉर्ड को ध्‍वस्‍त कर दिया, जो कभी पाकिस्‍तान के नाम था.

भारत ने रायपुर में ऑस्‍ट्रेलिया पर कमाल की जीत हासिल की. पहले बल्‍लेबाजी करते हुए सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की टीम ने 9 विकेट पर 174 रन बनाए. रिंकू सिंह ने 29 गेंदों में 46 रन और यशस्‍वी जायसवाल ने 28 गेंदों में 37 रन बनाए. भारत के दिए 175 रन के टारगेट के जवाब में ऑस्‍ट्रेलियाई टीम ने अक्षर पटेल के आगे घुटने टेक दिए. ऑस्‍ट्रेलिया की टीम 7 विकेट पर 154 रन ही बना पाई. अक्षर पटेल ने 16 रन पर तीन विकेट लिए.

पाकिस्‍तान का रिकॉर्ड ध्‍वस्‍त

भारत ने इस जीत के साथ ही इतिहास रच दिया. भारतीय टीम टी20 क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्‍यादा मैच जीतने वाली टीम बन गई है. भारत ने 213 मैचों में 136वीं जीत हासिल की. पहले ये रिकॉर्ड पाकिस्‍तान के नाम था. पाकिस्‍तान ने 226 मैचों में 135 मैच जीते थे. 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs AUS : अक्षर पटेल की घातक फिरकी के आगे ऑस्ट्रेलिया ने टेके घुटने, टीम इंडिया ने टी20 सीरीज पर जमाया कब्ज़ा

IPL 2024 की नीलामी से जोफ्रा आर्चर बाहर, 1166 खिलाड़ियों ने किया रजिस्टर, जानें कितने हैं भारतीय क्रिकेटर

SRH ने जिसे नाकाबिल समझ किया रिलीज, उसी ने 14 चौके-8 छक्के से ठोके 144 रन, जम्मू एंड कश्मीर को मिली 182 रन की जीत