भारत ने ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) को 5 मैचों की टी20 सीरीज के चौथे मैच में हराकर पाकिस्तान का भी गुरूर तोड़ दिया. रायपुर में खेले गए चौथे मैच में भारत ने 20 रन से जीत हासिल करके सीरीज में 3-1 से बढ़त हासिल कर ली. इसी के साथ टी20 क्रिकेट में उस सबसे बड़े रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया, जो कभी पाकिस्तान के नाम था.
भारत ने रायपुर में ऑस्ट्रेलिया पर कमाल की जीत हासिल की. पहले बल्लेबाजी करते हुए सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की टीम ने 9 विकेट पर 174 रन बनाए. रिंकू सिंह ने 29 गेंदों में 46 रन और यशस्वी जायसवाल ने 28 गेंदों में 37 रन बनाए. भारत के दिए 175 रन के टारगेट के जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अक्षर पटेल के आगे घुटने टेक दिए. ऑस्ट्रेलिया की टीम 7 विकेट पर 154 रन ही बना पाई. अक्षर पटेल ने 16 रन पर तीन विकेट लिए.
पाकिस्तान का रिकॉर्ड ध्वस्त
भारत ने इस जीत के साथ ही इतिहास रच दिया. भारतीय टीम टी20 क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम बन गई है. भारत ने 213 मैचों में 136वीं जीत हासिल की. पहले ये रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम था. पाकिस्तान ने 226 मैचों में 135 मैच जीते थे.
घर में 14वीं टी20 सीरीज जीत
इतना ही नहीं, भारतीय टीम का घर में टी20 क्रिकेट में अजेय सफर भी बरकरार है. घर में भारत की 14वीं टी20 सीरीज जीत है. 2019 में भारत ने पिछली टी20 सीरीज गंवाई थी, मगर उसके बाद से भारतीय टीम को घर में कोई नहीं हरा पाया.