भारत में होने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) से ठीक पहले टीम इंडिया अब ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के खिलाफ अंतिम तीन वनडे मैचों की सीरीज में व्यस्त है. जिसके पहले मैच में बिना विराट कोहली और रोहित शर्मा के केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने मोहाली के मैदान में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर इतिहास रच डाला. टीम इंडिया ने मोहाली के मैदान में ऑस्ट्रेलिया को 1996 के 27 साल बाद पहली बार वनडे में धुल चटाई. इस तरह केएल राहुल ने जब-जब भारत के लिए कप्तानी संभाली. तब-तब एक से बढ़कर एक कीर्तिमान बने हैं. जिसमें विराट कोहली से लेकर चेतेश्वर पुजारा, इशान किशन और कुलदीप यादव सभी ने दमदार प्रदर्शन करके कुल 11 बड़े रिकॉर्ड बना डाले हैं. डालते हैं एक नजर :-
कोहली का शतक
विराट कोहली ने केएल राहुल की कप्तानी में अपने तीन साल से चले आ रहे शतकों के सूखे को समाप्त किया. कोहली ने राहुल की कप्तानी में तीन साल बाद अंतरराष्ट्रीय करियर की 71वीं सेंचुरी जड़ी थी. जिसके बाद से अभी तक कोहली के नाम कुल 77 शतक हो चुके हैं.
तीन साल बाद पुजारा बने शतकवीर
टेस्ट टीम इंडिया से बाहर चलने वाले चेतेश्वर पुजारा ने भी राहुल की कप्तानी में तीन साल बाद टेस्ट शतकों का सुखा समाप्त करते हुए सेंचुरी जड़ी थी.
गिल के लिए भी राहुल रहे लकी
केएल राहुल की कप्तानी शुभमन गिल के लिए भी काफी लकी रही है. राहुल की कप्तानी में गिल ने अपने वनडे और टेस्ट क्रिकेट करियर की पहली सेंचुरी जड़ी थी.
इशान किशन ने जड़ा दोहरा
टीम इंडिया के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन ने केएल राहुल की कप्तानी में साल 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ डाला था. इशान ने 210 रनों की ऐतिहासिक पारी खेलकर 200+ के क्लब में जगह बनाई थी.
कुलदीप बने हीरो
केएल राहुल की कप्तानी में टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए टीम इंडिया के चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव ने करियर में पहली बार टेस्ट क्रिकेट का प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड जीता था.
शार्दुल ने चटकाए थे 7 विकेट
केएल राहुल की कप्तानी में शार्दुल ठाकुर ने पहली बार साउथ अफ्रीका में टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में 7 विकेट चटकाए थे और ऐसा करने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज भी बने थे.
भुवनेश्वर का कारनामा
टीम इंडिया से बाहर चलने वाले तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने टी20 फॉर्मेट वाले एशिया कप में 5 विकेट लेने का कारनामा किया था. इस कीर्तिमान को गढ़ने वाले भी पहले भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार बने थे.
शमी ने 16 साल बाद किया ऐसा
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे की एक पारी में शमी ने 51 रन देकर 5 विकेट चटकाए. जिससे केएल राहुल की कप्तानी में 16 साल बाद घरेलू सरजमीं पर कोई भारतीय खिलाड़ी वनडे क्रिकेट में 5 विकेट हॉल ले सका.
गायकवाड़ का जलवा
ऋतुराज गायकवाड़ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 71 रनों की पारी खेली और वनडे क्रिकेट में पहली फिफ्टी राहुल की कप्तानी के अंडर में जड़ डाली.
सूर्यकुमार का धमाल
राहुल की कप्तानी में ही सूर्यकुमार यादव ने वनडे क्रिकेट में दो साल बाद दूसरी अर्धशतकीय पारी खेली.
27 साल बाद हुआ ऐसा
राहुल की कप्तानी में भारत ने मोहाली में साल 1996 के 27 साल बाद ऑस्ट्रेलिया को वनडे क्रिकेट में 5 विकेट से हराया.
ये भी पढ़ें :-
World Cup 2023 prize money का ऐलान, विजेता टीम पर बरसेगा छप्परफाड़ पैसा, जानिए इनामी रकम का पूरा गणित
SANA SPECIAL: Team India के वो 4 Unlucky खिलाड़ी जो नहीं बना सके Team में जगह, कहां हुई इनसे चूक