मोहाली के मैदान में भारत ने ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) को तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच में 5 विकेट से हराया. इस जीत के साथ ही एक बड़ा रिकॉर्ड सामने आया कि टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को इस मैदान पर साल 1996 के बाद किसी वनडे मैच में हराया है. इस तरह 27 साल बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में पहली बार टीम इंडिया को जीत दिलाने वाले कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने कहा कि मैं पहली बार कप्तानी नहीं कर रहा हूं और अब तो इसकी आदत सी हो गई है.
रोहित और विराट को आराम
ऑस्ट्रेलिया के सामने टीम मैनेजमेंट ने विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे सीनियर खिलाड़ियों को पहले दो वनडे मैचों से आराम दिया है. उनकी जगह केएल राहुल को कप्तान बनाया गया है. इस तरह भारत के लिए कप्तानी करने और जीत दर्ज करने के बाद राहुल ने कहा कि एशिया कप के दौरान जिस तरह के हालात (बारिश) श्रीलंका के कोलंबो में थे. उससे तो ये जन्नत जैसा एहसास लग रहा था. लेकिन दोपहर के समय काफी गर्मी थी और इन हालात में खेलना हमारे लिए थोडा फिजिकली चैलेजिंग था. मगर फिटनेस पर काम करने से हमारे खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया. हम इस मैच में पांच गेंदबाजों के साथ उतरे थे. इस लिहाज से सबको 10-10 ओवर गेंदबाजी करनी पड़ी.
कप्तानी करना मेरी आदत सी हो गई है
वहीं राहुल ने आगे अपनी कप्तानी को लेकर कहा कि ऐसा पहली बार नहीं है कि मैं टीम इंडिया के लिए कप्तानी कर रहा हूं. अब तो इसकी आदत हो गई है और मुझे ये काफी पसंद आती है. शुभमन गिल का विकेट गिरने के बाद थोड़ी सी चीजें हमारे लिए ट्रिकी हो गईं थी. लेकिन सूर्यकुमार यादव और मैंने जब साझेदारी निभाई तो मैच बन गया था. हम मुकाबले को अंत तक ले जाकर जीतना चाहते थे.
ये भी पढ़ें :-