Pat Cummins Wrist Injury: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) कलाई में चोट के चलते सितंबर में भारत के खिलाफ तीन वनडे की सीरीज (India vs Australia ODI Series) से बाहर हो सकते हैं. उन्हें एशेज 2023 के दौरान यह चोट लगी थी. पैट कमिंस ने कलाई में चोट के बावजूद सीरीज का आखिरी मैच खेलने का फैसला किया था. इससे यह ज्यादा गंभीर हो गई. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) ने अभी तक कमिंस की चोटल को लेकर डिटेल्स जारी नहीं की है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का आगाज 22 सितंबर को मोहाली में होना है. यह सीरीज वर्ल्ड कप 2023 से ठीक पहले होगी.
ऑस्ट्रेलियन अखबार 'सिडनी मॉर्निंग हेरल्ड' की रिपोर्ट के मुताबिक, कमिंस की चोट की जानकारी रखने वाले दो सूत्रों ने बताया कि मेडिकल स्टाफ ने संभावित फ्रेक्चर से इनकार नहीं किया है. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान दी ओवल में आखिरी टेस्ट के पहले ही दिन कलाई चोटिल करा बैठे थे. इसके बाद वे कलाई पर पट्टी बांधकर उतरे थे हालांकि बॉलिंग के दौरान उन्हें किसी तरह की दिक्कत नहीं हुई लेकिन बैटिंग के दौरान वे असहज महसूस कर रहे थे. कमिंस ने जून से लगातार छह टेस्ट मैच खेले. इसमें एक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का रहा तो पांच एशेज सीरीज में. इसके बाद माना जा रहा था कि वे वर्ल्ड कप से पहले कुछ आराम लेंगे.
कमिंस की जगह कौन बनेगा ऑस्ट्रेलिया का कप्तान
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) अगले सप्ताह ऑस्ट्रेलिया के आगामी सफेद गेंद मैचों के लिए टीम की घोषणा कर सकता है. इसमें दक्षिण अफ्रीका और भारत का दौरा भी शामिल है. कमिंस की अनुपस्थिति में मिचेल मार्श टीम की अगुवाई कर सकते है. यह ऑलराउंडर ऑस्ट्रेलिया का टी20 कप्तान बनने की भी दौड़ में भी है. स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने इस साल की शुरुआत में भारत में कमिंस की अनुपस्थिति में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी की थी. लेकिन उन्हें वनडे और टी20 की कप्तानी मिलना मुश्किल है. ऑस्ट्रेलिया को 30 अगस्त से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय और पांच एकदिवसीय मैच खेलने हैं, जिसके बाद वे वनडे मैचों के लिए भारत की यात्रा करेंगे.
ये भी पढ़ें
पाकिस्तानी क्रिकेटर्स पर बरसेंगे पैसे, मिलेंगे चार गुना ज्यादा पैसा! फिर भी कोहली से बहुत पीछे रह जाएंगे बाबर आजम
Asia Cup 2023 से पहले इस खिलाड़ी ने छोड़ा क्रिकेट, टीम को कप्तानी करते हुए जिताए थे 22 में से 15 मैच