सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टी20 टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज पर 4-1 से कब्जा जमाया. अंतिम मैच में भारत को युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने 6 गेंद और 10 रन के रोमांचक मोड़ पर 6 रन से जीत दिला डाली. लेकिन इसी अंतिम ओवर के दौरान मैदानी अंपायर से दो बड़ी गलतियां भी हो गई. जिसके चलते कहीं न कहीं ऑस्ट्रेलिया को हार मिली अंपायर का भी सोशल मीडिया पर मजाक बन गया.
अंतिम ओवर में अंपायर से हुई दो बड़ी गलती
दरअसल, भारत ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में 160 रन बनाए थे. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 19 ओवरों में 151 रन बना डाले थे और उसे जीत के लिए 6 गेंदों में 10 रन चाहिए थे. जबकि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मैथ्यू वेड (22 रन) रंग में नजर आ रहे थे. तभी भारत के लिए अंतिम ओवर लेकर आए अर्शदीप सिंह ने वेड को पहली गेंद बाउंसर मारी, जो कि वेड की सिर के ऊपर से जा रही थी. इसे अंपायर ने वाइड नहीं दिया. जिस पर वेड ने नाराजगी भी जाहिर कर डाली. अब इसके बाद वेड दूसरी गेंद डॉट खेल गए और तीसरी गेंद पर कैच देकर आउट हो गए. तभी चौथी गेंद जेसन ने सिंगल लिया तो पांचवी गेंद पर नाथन एलिस ने सामने की तरफ तेज शॉट मारा. इस पर गेंद अंपायर के शरीर से लग कर रुक गई और ऑस्ट्रेलिया को शायद बाउंड्री नहीं मिल सकी. अंपायर के इसी तरह बीच में अनजाने में आ जाने का अब फैंस मजाक बना रहे हैं. अंतिम गेंद पर ऑस्ट्रेलिया को 8 रन चाहिए थे और वह एक रन ही बना सकी जिससे उसे 6 रन की हार का सामना करना पड़ा.
अब साउथ अफ्रीका दौरे पर मैदान में उतरेगी टीम इंडिया
वहीं पांच मैचों की टी20 सीरीज के बारे में बात करें तो पहले दो मैच जीतने के बाद टीम इंडिया को तीसरे टी20 में हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद भारत ने अंतिम दो टी20 में फिर से जीत हासिल करते हुए 4-1 से सीरीज जीती. अब सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया 10 दिसंबर को साउथ अफ्रीका दौरे पर तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच खेलती नजर आएगी.
ये भी पढ़ें :-