सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टी20 टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज पर 4-1 से कब्जा जमाया. अंतिम मैच में भारत को युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने 6 गेंद और 10 रन के रोमांचक मोड़ पर 6 रन से जीत दिला डाली. लेकिन इसी अंतिम ओवर के दौरान मैदानी अंपायर से दो बड़ी गलतियां भी हो गई. जिसके चलते कहीं न कहीं ऑस्ट्रेलिया को हार मिली अंपायर का भी सोशल मीडिया पर मजाक बन गया.
अब साउथ अफ्रीका दौरे पर मैदान में उतरेगी टीम इंडिया
वहीं पांच मैचों की टी20 सीरीज के बारे में बात करें तो पहले दो मैच जीतने के बाद टीम इंडिया को तीसरे टी20 में हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद भारत ने अंतिम दो टी20 में फिर से जीत हासिल करते हुए 4-1 से सीरीज जीती. अब सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया 10 दिसंबर को साउथ अफ्रीका दौरे पर तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच खेलती नजर आएगी.
ये भी पढ़ें :-