भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए तीसरे वनडे पर कंगारुओं ने कब्जा जमा लिया. राजकोट में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों पर ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी भारी पड़ी. अंत में पैट कमिंस एंड कंपनी ने इस मुकाबले पर 66 रन से कब्जा जमा लिया. हालांकि टीम इंडिया पहले दो वनडे जीतकर सीरीज तो जीत ही चुकी थी लेकिन टीम क्लीन स्वीप करने से चूक गई. इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने लगातार 5 वनडे हारने पर भी विराम लगा दिया है.
वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में ऑस्ट्रेलिया की टीम सबसे सफल टीम है. टीम ने अब तक 5 खिताब जीते हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम ने लगातार 3 मैच गंवाए और इसके बाद फिर भारत के खिलाफ टीम ने पहले दो वनडे मुकाबले गंवाए. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी की और 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 352 रन ठोके. इसके जवाब में रोहित शर्मा ने 81, विराट कोहली ने 56 रन की पारी खेली. लेकिन पूरी टीम 49.4 ओवरों में 286 रन बनाकर आउट हो गई.
टूटा रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड
इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक सिर्फ 5 खिलाड़ी ही ऐसे हैं जिन्होंने 100 से ज्यादा बार 50 प्लस स्कोर बनाया है.
ये भी पढ़ें:
वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया की फाइनल 15 पर रोहित शर्मा ने दिया बड़ा बयान, कहा- टीम मैनेजमेंट...
साउथ अफ्रीकी टीम को बड़ा झटका, वर्ल्ड कप से ठीक पहले वापस देश लौटे कप्तान टेम्बा बावुमा, ये है पूरा मामला