भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मैच खेला जा रहा है. इस बीच ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट को करारा झटका लगा है. ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट को महिला टीम की स्टार गेंदबाज के रूप में बड़ा झटका लगा है,जिनके घुटने की हालत भारत के खिलाफ मुकाबले में और ज्यादा बिगड़ गई.स्टार खिलाड़ी सोफी मोलिन्यू चोट की वजह से न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से बाहर हो गई है.क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उनके रिप्लेसमेंट का भी ऐलान कर दिया है.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बयान जारी करके बताया कि घुटने की चोट की वजह सोलिन्यू को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर कर दिया गया है.हीथर ग्राहम को उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया गया है. वो इस समय वुमेंस नेशनल क्रिकेट लीग में हिस्सा ले रही हैं. हीथर इस समय काफी शानदार फॉर्म में चल रही है. उन्होंने वुमेंस बिग बैश लीग के 10वें सीजन में 11 मैचों में 13 विकेट लिए और 104 रन भी बनाए.
भारत के खिलाफ सीरीज में बढ़ी चोट
मोलिन्यू घुटने की वजह से बिग बैश लीग में मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए कई मैच नहीं खेल पाई थीं. उन्होंने भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में दो मैच खेले, मगर सीरीज के आखिरी मैच में वो घुटने के दर्द से काफी परेशान नजर आईं. उनके घुटने की हालत काफी खराब हो गई. उनका दर्द बढ़ गया. उन्होंने तीसरे मैच में सिर्फ पांच ओवर भी डाले, जिसमें 5.60 की इकॉनमी से 28 रन दिए थे. उन्हें कोई सफलता नहीं मिली.
मोलिन्यू की चोट ने ऑस्ट्रेलिया की टेंशन को और बढ़ा दिया है. कप्तान और विकेटकीपर एलिसा हीली भी चोट से वापसी कर रही हैं. ऐसे में उन्हें लेकर टीम काफी सतर्क है. उन्हें सिडनी सिक्सर्स की तरफ से खेलते हुए घुटने में चोट लगी थी, जिस वजह से भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से बाहर हो गई थीं.
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया महिला टीम का स्क्वॉड-
एलिसा हीली (कप्तान), ताहलिया मैक्ग्रा (उपकप्तान), डार्सी ब्राउन, एशले गार्डनर, किम गार्थ, एलाना किंग, फोबे लीचफील्ड, हीथर ग्राम, बेथ मूनी, एलिस पैरी, मेगन शट्ट, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वेयरहैम