NZ vs AUS: एमएस धोनी के ऑलराउंडर ने उड़ाया गर्दा, 19 गेंदों में ठोके 54 रन, तूफानी पारी में लगाए 6 छक्‍के और 2 चौके

NZ vs AUS: एमएस धोनी के ऑलराउंडर ने उड़ाया गर्दा, 19 गेंदों में ठोके 54 रन, तूफानी पारी में लगाए 6 छक्‍के और 2 चौके
अपनी तूफानी पारी में शॉट लगाते रचिन रवींद्र

Highlights:

Rachin Ravindra: रचिन रवींद्र ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ ठोकी तूफानी पारी

Chennai Super Kings: रचिन रवींद्र को चेन्‍नई ने 1.8 करोड़ रुपये में खरीदा था

Rachin Ravindra: एमएस धोनी (MS Dhoni) के ऑलराउंडर ने बल्‍ले से गर्दा उड़ा दिया है. धोनी की चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के ऑलराउंडर रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मैच में तबाही मचा दी. उन्‍होंने 35 गेंदों पर 68 रन बनाए. जिसमें उन्‍होंने 2 चौके और 6 छक्‍के लगाए.  न्‍यूजीलैंड और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच वेलिंग्‍टन में पहला टी20 मैच खेला गया. जहां कीवी टीम पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी और उसने डेवॉन कॉनवे, रचिन रवींद्र के अर्धशतक के दम पर तीन विकेट पर 215 रन बनाए.  रवींद्र ने इस मुकाबले में बल्‍ले से तबाही मचाई. धीमी शुरुआत के बाद रवींद्र ने 19 गेंदों में 54 रन ठोक दिए. 


रचिन रवींद्र ने शुरुआती 16 गेंदों में महज 14 रन बनाए थे. शुरुआती 16 गेंदों में वो एक भी बाउंड्री नहीं लगा पाए थे, मगर इसके बाद अगली 19 गेंदों में उन्‍होंने ऑस्‍ट्रेलियाई गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी और अगली 19 गेंदों में 54 रन ठोक दिए. हालांकि उनकी इस तूफानी पारी पर टिम डेविड की पारी भारी पड़ी. ऑस्‍ट्रेलिया ने 216 रन का टारगेट आखिरी गेंद पर हासिल कर लिया. टिम डेविड ने 10 गेंदों में नॉटआउट 31 रन ठोककर ऑस्‍ट्रेलिया को 6 विकेट से जीत दिला दी.

 

चेन्‍नई के लिए खेलेंगे आईपीएल 2024

रचिन रवींद्र की बात करें तो वो शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. बल्‍ले और गेंद दोनों से कमाल दिखा रहे हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज में उन्‍होंने कुल 6 विकेट लिए थे तो पहले टेस्‍ट में दोहरा शतक भी लगाया था.
चेन्‍नई ने आईपीएल 2024 के ऑक्‍शन में उन पर 1.8 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी. रवींद्र के लिए चेन्‍नई, दिल्‍ली कैपिटल्‍स  और पंजाब किंग्‍स के बीलच जबरदस्‍त मुकाबला हुआ था, जहां धोनी की चेन्‍नई बाजी मारने में सफल रहीं. रवींद्र वनडे वर्ल्‍ड कप में काफी चर्चा में रहे थे. उन्‍होंने वर्ल्‍ड कप में 10 पारियों में 578 रन बनाए थे. 
 

ये भी पढ़ें:

ICC Test Player Rankings: यशस्‍वी जायसवाल की लंबी छलांग, लगातार दो डबल सेंचुरी लगाकर करियर की बेस्‍ट रैंकिंग पर पहुंचे, ऋषभ पंत और रोहित शर्मा का भी बदला स्थान

IND vs ENG: पड़ोसियों ने मुंह फेरा, 6 महीने के भीतर पिता-बड़े भाई दोनों का निधन, अब रांची टेस्ट में डेब्यू कर सकता है बिहार का ये खिलाड़ी

Ranji Trophy: तिलक वर्मा की टीम को एक करोड़ का इनाम, हर एक खिलाड़ी को मिलेगी BMW, मगर पहले पूरी करनी होगी ये शर्त