Kane Williamson Run Out : केन विलियमसन से बीच पिच में भिड़ा उनका ही साथी, 12 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में उनके साथ हुआ ऐसा, देखें Video

Kane Williamson Run Out : केन विलियमसन से बीच पिच में भिड़ा उनका ही साथी, 12 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में उनके साथ हुआ ऐसा, देखें Video
ऑस्ट्रेलिया के सामने रन-आउट के दौरान केन विलियमसन (फोटो क्रेडिट - स्क्रीनग्रैब सोशल मीडिया)

Story Highlights:

Kane Williamson Run Out Video: केन विलियमसन अपने साथी की गलती से हुए रन आउटKane Williamson Run Out Video: 12 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में उनके साथ हुआ ऐसा

Kane Williamson Run Out Video: न्यूजीलैंड की टीम अपने घर में इन दिनों ऑस्ट्रेलियाई टीम से पहले टेस्ट मैच में लोहा ले रही है. इस दौरान न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन के साथ के बड़ी घटना हो गई. विलियमसन जब एक रन लेने के लिए पिच में भाग रहे थे. तभी उनकी ही टीम के साथी विल यंग ने विलियमसन को देखा नहीं और वह उनसे जा भिड़े. इसके चलते विलियमसन को रन आउट होकर पवेलियन जाना और इसी घटना का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.  

दरअसल, न्यूजीलैंड के सामने ऑस्ट्रेलियाई टीम ने वेलिंग्टन के मैदान में कैमरन ग्रीन की 174 रनों की नाबाद पारी से पहली पारी में 383 रन बनाए थे. इसके जवाब में न्यूजीलैंड की शुरुआत सही नहीं रही और 12 रन पर पहला विकेट सलामी बल्लेबाज टॉम लाथम (5) के रूप में गिर चुका था.


विलियमसन अपने साथी से भिड़कर हुए रन आउट 


पहला विकेट गिरने के बाद केन विलियमसन क्रीज पर आए और उन्होंने अपनी पारी की दूसरी गेंद हल्के हाथ से मिड ऑफ की तरफ खेलकर सिंगल लेना चाहा. इस पर नॉन स्ट्राइक एंड पर खड़े विल यंग उसी दिशा में भाग निकले, जिस दिशा से विलियमसन नॉन स्ट्राइक एंड की तरफ आ रहे थे. लेकिन तभी यंग ने विलियमसन को देखा नहीं और उनसे जा भिड़े. यंग से भिड़ने के चलते विलियमसन क्रीज पर नहीं पहुंच सके और वह 12 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में पहली बार बिना रन बनाए रन आउट हुए. इससे पहले साल 2012 में नेपियर के मैदान में जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में चार रन पर विलियमसन रन आउट हुए थे.

 

ये भी पढ़ें :- 

'किसी के साथ जबरदस्ती तो...', इशान किशन और अय्यर को लेकर भारतीय विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा ने ये क्या कह डाला?

Michael Levitt: 10 छक्के, 11 चौके...मैदान पर बल्लेबाज का बवंडर, 49 गेंदों में शतक ठोक रच डाला इतिहास

PSL 2024: कराची किंग्‍स के 13 प्‍लेयर्स का मैच से ठीक पहले एक साथ हुआ पेट खराब, प्‍लेइंग XI पूरी करने में छूटे पसीने