NZ vs AUS, Day2 Stumps : न्यूजीलैंड के दौरे पर खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में पैट कमिंस की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दूसरे दिन के अंत तक मजबूत शिकंजा कस डाला. ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरे दिन कैमरन ग्रीन (174 रन नाबाद) और जोश हेजलवुड (22 रन) ने मिलकर 10वें विकेट के लिए रिकॉर्ड 116 रनों की साझेदारी निभाई. जिससे ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में एक समय 89 रन पर 4 विकेट खोने के बाद 383 रनों का मजबूत स्कोर बनाया. इसके बाद नाथन लायन की फिरकी का जादू चला और उन्होंने न्यूजीलैंड के चार विकेट लेकर उसकी पहली पारी को 179 रन पर समेट दिया. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन के अंत तक दो विकेट पर 13 रन बनाए और न्यूजीलैंड पर 217 रनों की बढ़त कायम करके मैच में पकड़ मजबूत बना डाली.
ग्रीन और हेजलवुड का धमाल
दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट पर 279 रन के आगे खेलना शुरू किया. इसके बाद कैमरन ग्रीन (103) और जोश हेजलवुड (0) ने पारी को आगे बढ़ाया. इन दोनों ने वेलिंगटन के मैदान में पैर जमाए रखे और 10वें विकेट के लिए 116 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी निभाई. जो कि ऑस्ट्रेलियाई बैटर द्वारा टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड के खिलाफ 10वें विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी बन गई है. इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ साल 2004 में ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्ग्रा और जेसन गिलेस्पी के बीच 114 रनों की साझेदारी हुई थी. इन दोनों की पारी से ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 383 रन बनाए, उसके लिए जोश हेजलवुड 22 रन पर आउट हो गए जबकि ग्रीन ने 275 गेंदों में 23 चौके और पांच छक्के से नाबाद 174 रनों की टेस्ट क्रिकेट में अभी तक की बेस्ट पारी खेली.
179 पर सिमटी न्यूजीलैंड
383 रन ऑस्ट्रेलिया से खाने के बाद न्यूजीलैंड के बल्लेबाज अपनी ही बनाई पिच पर टिक नहीं सके और 29 रन के स्कोर तक उनके पांच बल्लेबाज पवेलियन जा चुके थे. इसके बाद टॉम ब्लंडेल और ग्लेन फिलिप्स ने पारी को संभाला दोनों के बीच छठवें विकेट के लिए 84 रनों की साझेदारी हो चुकी थी. तभी टॉम (43 गेंद, तीन चौके और 33 रन) ऑस्ट्रेलिया के नाथन लायन का पहला शिकार बने और इसके बाद लायन ने किसी को नहीं छोड़ा. टॉम के बाद न्यूजीलैंड की पारी समेटने में लायन का अहम योगदान रहा. सिर्फ ग्लेन फिलिप्स ही डट कर खेल सके और उन्होंने 70 गेंदों में 13 चौके से 71 रन बनाए. जिससे न्यूजीलैंड की टीम 43.1 ओवर में 179 रन ही बना सकी. ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे अधिक चार विकेट नाथन लायन और दो विकेट जोश हेजलवुड ने चटकाया.
217 रन आगे ऑस्ट्रेलिया
अब न्यूजीलैंड को समेटने के बाद स्टीव स्मिथ दूसरी पारी में ओपनिंग करने आए और तीन गेंदों में बिना खाता खोले टिम साउदी की गेंद पर पवेलियन चले गए. जबकि नंबर तीन पर आने वाले मार्नस लाबुशेन (2) को भी साउदी ने जल्दी चलता कर डाला. जिससे ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन के अंत तक 8 ओवर के खेल में दो विकेट पर 13 रन बना डाले थे. उसके लिए उस्मान ख्वाजा (5) और नाथन लायन (6) क्रीज पर बने हुए हैं. जबकि ऑस्ट्रेलिया के पास कुल बढ़त 217 रनों की हो गई है. अब ऑस्ट्रेलियाई टीम न्यूजीलैंड को चेज करने के लिए विशाल लक्ष्य देकर मैच अपने नाम करना चाहेगी.
ये भी पढ़ें :-
BCCI ने महिला क्रिकेट को नई सौगात देने का बनाया प्लान, WPL के बाद इस ख़ास टूर्नामेंट का होगा आयोजन