NZ vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के इस गेंदबाज ने तोड़ा 72 साल पुराना रिकॉर्ड, शेन वॉर्न भी छूट गए पीछे

NZ vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के इस गेंदबाज ने तोड़ा 72 साल पुराना रिकॉर्ड, शेन वॉर्न भी छूट गए पीछे
विकेट लेने के बाद जश्न मनाते नाथन लायन

Highlights:

NZ vs AUS: नाथन लायन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 78 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया

NZ vs AUS: लायन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में 6 विकेट अपने नाम किए

ऑस्ट्रेलिया के स्टार स्पिनर नाथन लायन (Nathan Lyon) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में कमाल कर दिया है. लायन ने वेलिंगटन में खेले गए पहले टेस्ट में ये कमाल किया. लायन ने 78 साल का पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है जो साल 1946 में लेग स्पिनर विलियम जोसेफ ओ रेली ने बनाया था. लायन के नाम अब न्यूजीलैंड की धरती पर किसी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज के जरिए सबसे बेस्ट गेंदबाजी आंकड़ा हो चुका है. लायन ने 27 ओवरों में 65 रन खाए, 8 ओवर मेडन फेंके और कुल 6 विकेट अपने नाम किए. वहीं विलियम ने 12 ओवरों में 14 रन देकर 5 विकेट लिए थे. विलियम ने भी इसी मैदान पर ये कमाल किया था.

 

लेजेंड्री शेन वॉर्न और कैरी ओ कीफ दूसरे ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर्स हैं जिन्होंने न्यूजीलैंड की धरती पर 5 विकेट हॉल का रिकॉर्ड बनाया है. लायन की कमाल की गेंदबाजी के दम पर कीवी टीम सिर्फ 196 रन पर ढेर हो गई और ऑस्ट्रेलिया ने 172 रन से मैच जीत लिया. 2 मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 1-0 की लीड ले ली है.

 

न्यूजीलैंड में किसी ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़ा

 

नाथन लायन: 27-8-65-6, वेलिंगटन, 2024

विलियम जोसेफ ओ'रेली: 12-5-14-5, वेलिंगटन, 1946

शेन वार्न: 14-3-39-5, क्राइस्टचर्च, 2005

केरी ओ'कीफ: 28-5-101-5, क्राइस्टचर्च, 1977

शेन वार्न: 15-12-8-4, ऑकलैंड, 1993

 

बता दें कि न्यूजीलैंड की टीम को 369 रन का लक्ष्य मिला था. ऐसे में लायन ने टॉम लैथम और केन विलियमसन को पवेलियन भेजा. चौथे दिन लायन की फिर वापसी हुई और इस गेंदबाज ने कमाल कर दिया. तीसरे दिन लायन को रचिन रवींद्र का विकेट मिला जिन्होंने तीसरे दिन अर्धशतक लगाया था. इसके बाद उन्होंने टॉम ब्लंडेल और ग्लेन फिलिप्स को भी आउट किया.

 

लायन ने न्यूजीलैंड की टीम के कप्तान टिम साउदी का भी विकेट लिया. पहली पारी में इस गेंदबाज ने कुल 4 विकेट लिए. 128 टेस्ट में लायन अब तक 527 विकेट ले चुके हैं. उनकी इकॉनमी 2.93 की है इसमें उन्होंने 24 बार 4 विकेट हॉल, 24 बार 5 विकेट हॉल और 5 बार 10 विकेट हॉल लिए हैं. लायन ने बल्ले से भी कमाल किया और दूसरी पारी में 41 रन बनाए. बता दें कि न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टेस्टकी शुरुआत 8 मार्च से होगी. 

 

ये भी पढ़ें:

Ranji Trophy में शार्दुल ठाकुर के धमाकेदार प्रदर्शन से परेशान हो गए आर अश्विन, सोशल मीडिया पर करनी पड़ी गुजारिश

AUS vs NZ: 5 दिन पहले क्रिकेट को कहा अलविदा अब ये धाकड़ गेंदबाज रिटायरमेंट से लौट सकता है वापस, कप्तान ने दिए बड़े संकेत

Shardul Thakur Century: शार्दुल ठाकुर ने चौके-छक्कों की बारिश से 9वें नंबर पर उतरकर उड़ाया सैकड़ा, करियर में पहली बार किया ऐसा करिश्मा