Usman Khawaja Bat Sticker Drama : उस्मान ख्वाजा को बल्ले से क्यों हटाना पड़ा पक्षी का स्टीकर? जानें पूरा मामला

Usman Khawaja Bat Sticker Drama : उस्मान ख्वाजा को बल्ले से क्यों हटाना पड़ा पक्षी का स्टीकर? जानें पूरा मामला
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान बल्ला बदलते उस्मान ख्वाजा

Highlights:

Usman Khawaja Bat Sticker Drama : उस्मान ख्वाजा के बल्ले का स्टीकर बना चर्चा का विषय

Usman Khawaja Bat Sticker Drama : पहले टेस्ट मैच के दौरान बल्ले से हटाया डव का स्टीकर

Usman Khawaja Bat Sticker Drama : न्यूजीलैंड दौरे पर ऑस्ट्रेलियाई टीम के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को अपने बल्ले से डव (पक्षी) का स्टीकर हटाना पड़ा. ख्वाजा ने अपनी पारी के दौरान जैसे ही बल्ले से स्टीकर हटाया. उनकी इसी घटना की तस्वीर सोशल मीडिया के जरिए वायरल होने लगी. जबकि इसके पीछे जुड़ा आईसीसी का नियम भी सामने आ गया.

 

ख्वाजा ने हटाया बल्ले से स्टीकर 


दरअसल, न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंग्टन के मैदान पर तीसरे दिन जब ख्वाजा बल्लेबाजी कर रहे थे. तभी दिन के पहले सेशन में ख्वाजा ने बल्ला बदलने का फैसला किया. इसके लिए मैट रेनशॉ तेजी से ख्वाजा की किट से कुछ बल्ले लेकर मैदान में गए. ख्वाजा ने इनमे से एक बल्ला सेलेक्ट किया और फिर उस बैट पर लगे डव के स्टीकर को हटाया. ख्वाजा द्वारा स्टीकर हटाए जाने की घटना चर्चा का विषय बनी और उन्होंने ऐसा क्यों किया. इसके पीछे का कारण भी सामने आ गया.

 

 

ख्वाजा ने क्यों किया ऐसा ?


दिसंबर 2023 में ख्वाजा ने डव स्टीकर लगे बल्ले के साथ खेलने के लिए आईसीसी से परमिशन मांगी थी. लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से पहले आईसीसी ने उन्हें इसकी परमिशन नहीं दी और इस स्टीकर को गाजा से जुड़े राजनीतिक प्रोटेस्ट से जोड़ कर देखा था. क्योंकि डव का स्टीकर गाजा में मानवीय संकट के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए ख्वाजा ने इस्तेमाल किया था. यही कारण था कि ख्वाजा ने आईसीसी के नियम को ध्यान में रखते हुए अपने बल्ले से उस स्टीकर को हटाया.

 

न्यूजीलैंड को दिया 369 रनों का लक्ष्य 


वहीं इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ पर्थ में होने वाले मैच के दौरान ख्वाजा को गाजा के लिए लिखे मैसेज वाले जूते भी आईसीसी ने नहीं पहनने दिए थे, जबकि ख्वाजा पर गाजा के लिए ब्लैक आर्म बैंड पहनने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया था. मैच की बात करें तो ख्वाजा दूसरी पारी में 69 गेंदों में एक चौके से सिर्फ 28 रन ही बना सके, जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरी पारी में 164 रन पर सिमट गई. जिससे न्यूजीलैंड को जीत के लिए 369 रनों का टारगेट मिला है. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs ENG, Rajat Patidar : रजत पाटीदार फ्लॉप बैटिंग के बावजूद होंगे धमर्शाला टेस्ट मैच में टीम इंडिया का हिस्सा, रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

इशान किशन और श्रेयस अय्यर मामले में सौरव गांगुली ने जताई हैरानी!, कहा - पहली बार देखा कि कोई...

WPL 2024: हैरिस के हमले से गुजरात जायंट्स को लगातार तीसरे मैच में मिली हार, यूपी वॉरियर्ज ने 6 विकेट से दी पटखनी