केन विलियमसन ने बुधवार को पूर्व बल्लेबाज रॉस टेलर के उस बयान को पूरी तरह खारिज कर दिया कि न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज नील वैगनर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू मैदान पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होने से पहले "संन्यास लेने के लिए मजबूर" किया गया था. वैगनर ने वेलिंगटन में पहले टेस्ट से पहले रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था और ये ऐसे समय में हुआ था जब सेलेक्टर्स ने उन्हें कह दिया था कि वो प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं हैं.
टीम में वैगनर को लाना चाहते थे साउदी
हालांकि, 37 साल के वैगनर पहले टेस्ट में सब्स्टिट्यूट फील्डर रूप में मैदान में उतरे थे और अपनी टीम का साथ दिया था. बता दें कि टीम के गेंदबाज विल ओ’रूर्के के चोटिल होने के बाद टीम के कप्तान टिम साउदी ने कहा था कि अगर विल चोटिल रहता है तो हमें स्पष्ट रूप से आगे बढ़ना होगा और फैसला लेना होगा कि टीम में कौन आएगा. और फिलहाल हम वैगनर के बारे में ही सोच रहे हैं.
टेलर ने कही थी बड़ी बात
बता दें कि टेलर ने कहा था कि, मुझे लगता है कि वैगनर को जबरन रिटायरमेंट दिलाया गया है. अगर आप वैगनर की प्रेस कॉन्फ्रेंस को सुनें तो वह कहना चाह रहे थे कि आखिरी टेस्ट मैच के बाद संन्यास लेंगे. इसलिए उन्होंने खुद को उपलब्ध रखा.'' उन्होंने कहा, ''मुझे लगता है कि फ्यूचर को देखते हुए उन्हें सेलेक्ट नहीं किया गया. आपको भविष्य के लिए योजना बनाने की जरूरत है लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट जीतने के लिए मैं वैगनर के आगे किसी और को नहीं सोचूंगा. मुझे यकीन है कि वैगनर के नहीं होने के कारण ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज आराम से सो रहे होंगे.''