ऑस्ट्रेलिया (Australia) और पाकिस्तान के बीच 29 मार्च से 3 मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत होने वाली है. एक तरफ जहां कंगारु पहले ही खिलाड़ियों की चोट से परेशान हैं वहीं दूसरी तरफ अब टीम पर एक और मुसीबत आ गई है. टीम के भीतर अब कोरोना के केस आ गए हैं. वनडे सीरीज से मात्र 4 घंटे पहले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एश्टन एगर यहां कोविड पॉजिटिव पाए गए गए हैं. लाहौर में एश्टन का टेस्ट हुआ जहां इस बात की पुष्टि हुई कि उन्हें कोविड हुआ है. ऐसे में उन्हें टीम के साथ जुड़ने से पहले ही 5 दिन के क्वारंटीन में भेज दिया गया है. टीम के फिजियोथेरापिस्ट ब्रेंडन विल्सन भी इसकी चपेट में हैं.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक बयान जारी कर कहा है कि, बाकी के सभी खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ फिलहाल कोविड नेगेटिव हैं. एश्टन के कोरोना होने से अब टीम के पास पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले पहले वनडे मैच के लिए सिर्फ 13 खिलाड़ी ही बचे हैं. इससे पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ये भी बताया था कि विकेटकीपर जोस इंग्लिस को भी कोरोना हुआ है जहां उन्हें आईसोलेशन में भेज दिया गया है. बता दें कि पहले वनडे में मिचेल मार्श नहीं खेल रहे हैं वो चोटिल हैं. खिलाड़ियों को यहां साफतौर पर कहा गया है कि वो एक साथ बैठकर न खाएं और अपने अपने रूम में ही खाएं. टीम पहले ही वर्ल्ड क्लास खिलाड़ियों को मिस कर रही है जिसमें पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, जोस हेजलवुड, केन रिचर्डसन, डेविड वॉर्नर, ग्लेन मैक्सवेल, झाय रिचर्डसन और स्टीव स्मिथ शामिल हैं.
बता दें कि यहां कमिंस, हेजलवुड और वॉर्नर को आराम दिया गया है जबकि रिचर्डन और स्मिथ को चोट लगी है. मैक्सवेल दूसरी तरफ अपनी शादी में व्यस्त हैं और सीरीज से बाहर हैं.
पाकिस्तान सीरीज के बाद ये खिलाड़ी लेंगे आईपीएल में हिस्सा
वनडे और टी20 सीरीज के लिए जो खिलाड़ी फिलहाल पाकिस्तान में हैं और आईपीएल में हिस्सा लेने वाले हैं वो एरॉन फिंच, मिचेल मार्श और मार्कस स्टोइनिस हैं. बता दें कि डेविड वॉर्नर, हेजलवुड, और कमिंस टेस्ट सीरीज तक ही टीम के साथ थे और फिलहाल वनडे और टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं हैं जबकि जेसन बेहरेनडॉर्क और सीन एबॉट फिलहाल वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीम में हैं.
वनडे और टी20 सीरीज की टीम
एरॉन फिंच, ट्रेविस हेड, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, एश्टन एगर, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी, जोस इंग्लिस, बेन मैकडरमोट, जेसन बेहरेनडोर्फ, नाथन एलिस, एडिम जाम्पा, बेन ड्वारशुईस, मिचेल स्वेप्सन.