नई दिल्ली। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने कहा कि सोमवार से जब घरेलू टीम निर्णायक तीसरे और अंतिम टेस्ट के लिये ऑस्ट्रेलिया (Australia) के सामने होगी तो धीमे विकेट पर उनके बल्लेबाजों के सयंम और कौशल की परीक्षा होगी. अभी सीरीज 0-0 से बराबर है. बाबर ने कराची में मैच ड्रॉ कराने के लिए चौथी पारी में 196 रन की मैराथन पारी खेली थी.
ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन और डेब्यू कर रहे लेग स्पिनर मिशेल स्वेपसन ने कराची में चौथी पारी के 172 ओवर में से 108 ओवर डाले थे. लेकिन पाकिस्तान ने पांच सेशन में खेलते हुए सात विकेट पर 443 रन बनाए थे जिससे वह 506 रन के विशाल लक्ष्य से 63 रन से पीछे रह गयी थी. रावलपिंडी में ड्रॉ हुए टेस्ट की निर्जीव पिच पर ऑस्ट्रेलिया ने केवल चार विकेट झटके थे जबकि मैच में कुल 14 विकेट गिरे थे. और पिंडी क्रिकेट स्टेडियम की पिच को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा ‘औसत से नीचे’ आंका गया था और इसे एक डिमैरिट अंक भी दिया गया था.
अब टर्न लेगी पिच
ऑस्ट्रेलिया ने नहीं किया प्लेइंग इलेवन में बदलाव
पाकिस्तान अब भी अंतिम एकादश पर विचार कर रहा है जबकि ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है जिसका मतलब है कि स्वेपसन को धीमे विकेट पर अनुभवी ऑफ स्पिनर लियोन के साथ अपने लेग स्पिन कौशल को दिखाने का मौका मिलेगा. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कहा, ‘‘यह विकेट समान ही दिखता है. मुझे यह दूसरी पिचों से ज्यादा अलग नहीं दिखती इसलिए हमें लगता है कि हमारी टीम में सही संयोजन है. ’’
लाहौर टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है :- डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, नाथन लियोन, ट्रैविस हेड, कैमरून ग्रीन, एलेक्स केरी, मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान) और मिशेल स्वेपसन.

