PAK vs AUS: ड्रॉ टेस्‍ट के बाद बाबर आजम पर भड़के अफरीदी, कहा- जीतने से ज्‍यादा ध्‍यान नहीं हारने पर था

PAK vs AUS: ड्रॉ टेस्‍ट के बाद बाबर आजम पर भड़के अफरीदी, कहा- जीतने से ज्‍यादा ध्‍यान नहीं हारने पर था

नई दिल्‍ली. करीब 24 साल बाद पाकिस्‍तान (Pakistan) का दौरा करने वाली ऑस्‍ट्रेलियाई टीम (Australian Team) के लिए रावलपिंडी में हुए पहले टेस्‍ट (Rawalpindi Test) का अनुभव कुछ खास नहीं रहा. करीब 1100 रन बनने के बाद ये मुकाबला ड्रॉ पर खत्‍म हुआ जिसमें ऑस्‍ट्रेलियाई टीम सिर्फ चार ही विकेट हासिल कर सकी. पाकिस्‍तान ने दो पारियों में 700 से ज्‍यादा रन बनाए और पूरे मैच में सिर्फ चार ही बल्‍लेबाजों को खोया. पाकिस्‍तान में लंबे समय बाद मैदान पर उतरीं इन दोनों टीमों के बीच हालांकि दर्शकों को बेहतर मुकाबले की उम्‍मीद थी. इस बीच, पाकिस्‍तान के पूर्व कप्‍तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) इस बोरिंग मुकाबले को लेकर पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के कप्‍तान बाबर आजम (Babar Azam) पर जमकर भड़के हैं. उन्‍होंने साफ कहा कि बाबर एंड कंपनी का ध्‍यान जीतने के बजाय नहीं हारने पर था. अफरीदी ने आगामी टेस्‍ट मैचों के लिए पाकिस्‍तानी टीम को आगाह भी किया. 

...वर्ना संघर्ष करना पड़ेगा 

पाकिस्‍तान के पूर्व विस्‍फोटक ओपनर शाहिद अफरीदी ने समा टीवी से बातचीत में कहा, बाबर आजम और उनकी टीम ने ऑस्‍ट्रेलिया के बारे में कुछ नहीं सोचा, ध्‍यान इस बात पर था कि हमें हारना नहीं है. लेकिन लाहौर और कराची में होने वाले अगले दो टेस्‍ट मैचों के लिए उन्‍हें अच्‍छी पिच बनानी होंगी. आपको अपने घर में हो रही सीरीज का फायदा उठाना होगा वर्ना जब आप ऑस्‍ट्रेलिया का दौरा करेंगे तो आपको संघर्ष करना पड़ेगा. 

पॉजिटिव रहने की जरूरत 

शाहिद अफरीदी ने जरूरत से ज्‍यादा रक्षात्‍मक होने को लेकर भी बाबर आजम और उनकी टीम की खिंचाई की. अफरीदी ने कहा, हमारी गेंदबाजी काफी अच्‍छी है. हमारे तेज गेंदबाज ऑस्‍ट्रेलियाई टीम को आउट कर सकते हैं. और ऐसा भी नहीं है कि हमारे बल्‍लेबाज ऑस्‍ट्रेलियाई गेंदबाजों का सामना नहीं कर सकते. पिछले कुछ साल में क्रिकेट काफी आगे बढ़ा है. वक्‍त आ गया है कि हम भी बढ़ें. अगर आप चाहते हैं कि लोग आपकी गिनती साउथ अफ्रीका, इंग्‍लैंड, ऑस्‍ट्रेलिया और न्‍यूजीलैंड के साथ करें तो आपको पॉजिटिव रहना होगा. अफरीदी ने कहा, छह बल्‍लेबाज पर्याप्‍त होते हैं लेकिन हम चार विशेषज्ञ गेंदबाजों के साथ उतरते हैं. ये काम करने वाला नहीं है. हमारे बल्‍लेबाज फॉर्म में हैं. अगर आप इसी तरह की पिच बनाएंगे तो आपको पांच गेंदबाज खिलाने होंगे वर्ना तेज गेंदबाज चोटों का शिकार भी हो सकते हैं.