PAK vs AUS: ऑस्‍ट्रेलिया ने अपने पैर पर मारी कुल्‍हाड़ी, बाबर ने 196 तो रिजवान ने 104 रन ठोक बचाई पाकिस्‍तान की इज्‍जत

PAK vs AUS: ऑस्‍ट्रेलिया ने अपने पैर पर मारी कुल्‍हाड़ी, बाबर ने 196 तो रिजवान ने 104 रन ठोक बचाई पाकिस्‍तान की इज्‍जत

लाहौर. करीब 24 साल बाद पाकिस्‍तान के दौरे पर आई ऑस्‍ट्रेलियाई टीम ने अपने ही पैर पर कुल्‍हाड़ी मार ली. पाकिस्‍तान को फॉलोऑन न देने के पैट कमिंस के अजीबोगरीब फैसले का शिकार होकर टीम खुद के खोदे गड्ढे में ही गिर गई. जिसका पूरा फायदा उठाते हुए बाबर आजम और मोहम्‍मद रिजवान की हिट पाकिस्‍तानी जोड़ी ने अपनी टीम पर मंडराया हार का खतरा पूरे जज्‍बे के साथ बल्‍लेबाजी करते हुए टाल दिया. पाकिस्‍तान और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्‍ट मैच भी पहले मुकाबले की तरह ही ड्रॉ की मंजिल तक पहुंचकर खत्‍म हुआ. हालांकि बाबर बेहद मामूली चार रन के अंतर से अपना दोहरा शतक पूरा करने से चूक गए और 196 रनों की शानदार पारी खेलकर आउट हुए. वहीं रिजवान ने अपने करियर का दूसरा टेस्‍ट शतक लगाते हुए नाबाद 104 रन बनाए. इस तरह 506 रन के लक्ष्‍य के जवाब में पाकिस्‍तान की टीम दूसरी पारी में 7 विकेट पर 443 रनों तक पहुंचने में कामयाब रही. पहली पारी 9 विकेट पर 556 रन पर घोषित करने के बाद ऑस्‍ट्रेलिया ने पाकिस्‍तान को 148 रनों पर समेट दिया था. हालांकि पैट कमिंस ने पाकिस्‍तान को फॉलोऑन न देकर दूसरी पारी 2 विकेट पर 97 रनों पर घोषित की थी. 

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने करियर की सर्वश्रेष्ठ 196 रन की पारी खेली जिससे मेजबान टीम ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ बुधवार को यहां दूसरा क्रिकेट टेस्ट ड्रॉ कराने में सफल रही. अनुभवी ऑफ स्पिनर नाथन लियोन (112 रन पर चार विकेट) ने अंतिम ओवरों में तीन विकेट चटकाए लेकिन उप कप्तान मोहम्मद रिजवान ने 177 गेंद में नाबाद 104 रन बनाकर पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ मिलकर मैच ड्रॉ करा दिया. नौवें नंबर के बल्लेबाज नौमान अली ने 18 गेंद खेलकर कोई रन नहीं बनाया लेकिन रिजवान के साथ अंतिम आठ ओवर बल्लेबाजी करके मैच ड्रॉ करा दिया. बाबर ने 10 घंटे से अधिक की 425 गेंद की अपनी पारी में 21 चौके और एक छक्का मारा. उन्होंने सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक (96) के साथ तीसरे विकेट के लिए 228 और रिजवान के साथ पांचवें विकेट के लिए 115 रन की साझेदारी की. 

पाकिस्तान ने दिन की शुरुआत दो विकेट पर 192 रन से की। बाबर 102 जबकि शफीक 71 रन से आगे खेलने उतरे. ऑस्‍ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस (75 रन पर दो विकेट) ने लंच से पहले और बाद में एक-एक विकेट चटकाया. उन्होंने शफीक को लगातार दूसरा शतक जड़ने से वंचित किया और फिर फवाद आलम (09) को भी पवेलियन भेजा. कमिंस ने लंच से पहले शफीक की लगभग आठ घंटे चली 96 रन की पारी का अंत किया. स्लिप में स्टीव स्मिथ ने उनका कैच लपका. स्मिथ ने ही 20 रन के निजी स्कोर पर शफीक का कैच टपकाया था जिसके बाद इस बल्लेबाज ने 305 गेंद का सामना किया. रावलपिंडी में ड्रॉ रहे पहले टेस्ट में शफीक ने करियर का पहला टेस्ट शतक जड़ा था.