नई दिल्ली। लाहौर में जारी तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने कहर बरपाते हुए पाकिस्तान (Australia vs Pakistan) को उसके घर में बैकफुट पर धकेल दिया. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) के पंजे के दमपर पहली पारी में 391 रन बनाने के बाद पाकिस्तान (Pakistan) की पहली पारी को 268 रनों पर समेटकर ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने शिंकजा कस लिया है. तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने दूसरी पारी में बिना विकेट खोए 11 रन बना लिए थे और उनकी टीम अब 134 रन से आगे है. ऑस्ट्रेलिया (Australia) के लिए दिन के अंत तक सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (7 रन) और डेविड वॉर्नर (4 रन) क्रीज पर नाबाद बने हुए हैं.
कमिंस ने जड़ा पंजा
गौरतलब है कि तीसरे दिन चाय के बाद पाकिस्तान ने सात विकेट 20 रन के भीतर गंवा दिये। आखिरी चार विकेट तो एक भी रन जोड़े बिना गिर गए। कमिंस ने 56 रन देकर पांच और स्टार्क ने 36 रन देकर चार विकेट लिये। इससे पहले आस्ट्रेलिया के पहली पारी के 391 रन के जवाब में पाकिस्तान ने 268 रन बनाए.
7 हजारी बने अजहर
ऑफ स्पिनर नाथन लियोन को पहले विकेट के लिए 21वें ओवर तक इंतजार करना पड़ा. उन्होंने शफीक (81) को पवेलियन भेजा. शफीक ने 228 गेंद की अपनी पारी में 11 चौके लगाये. उन्होंने अजहर के साथ साढे चार घंटे डटकर 150 रन की साझेदारी की. अपने शहर लाहौर में पहली बार खेल रहे अजहर टेस्ट क्रिकेट में 7000 रन पूरे करने वाले पांचवें पाकिस्तानी बल्लेबाज बन गए। उनसे अधिक रन यूनिस खान (10099), जावेद मियांदाद (8832), इंजमाम उल हक (8829) और मोहम्मद युसूफ (7530) ने बनाए हैं.
40 गेंद में गिरे 6 विकेट
चाय के बाद पाकिस्तान ने आखिरी छह विकेट 40 गेंद के भीतर लिये. नयी गेंद से दो ही ओवर फेंकने वाले स्टार्क ने आखिरी सत्र में फवाद आलम (13) और मोहम्मद रिजवान (1) के विकेट लिये. पाकिस्तान के पुछल्ले बल्लेबाज कुछ नहीं कर सके. कप्तान बाबर आजम ने 131 गेंद में 67 रन बनाये. कमिंस ने साजिद खान, नोमान अली और हसन अली को दो ओवरों के भीतर पवेलियन भेजा. वहीं स्टार्क ने बाबर को पगबाधा आउट किया और 11वें नंबर के बल्लेबाज नसीम शाह को क्लीन बोल्ड किया.

