PAK vs AUS: बाबर आजम ने वनडे क्रिकेट में किया धमाल, सबसे तेज 4000 रन बनाने में विव रिचडर्स से भी आगे निकले

PAK vs AUS: बाबर आजम ने वनडे क्रिकेट में किया धमाल, सबसे तेज 4000 रन बनाने में विव रिचडर्स से भी आगे निकले

लाहौर में खेली जा रहे तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले वनडे मैच में पाकिस्तान (Pakistan vs Australia) कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर डाला है. ऑस्ट्रेलिया (PAK vs AUS 1st ODI) के 7 विकेट पर 313 रनों के विशाल स्कोर का पीछा करते हुए बाबर आजम (Babar Azam) ने जैसे ही बल्लेबाजी के दौरान 15वां रन बनाया वह वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 4 हजार रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर आ गए हैं. इस मामले में उन्होंने वेस्टइंडीज के दिग्गज सर विवियन रिचर्ड, जो रूट और विराट कोहली सहित तमाम बल्लेबाजों को पछाड़ दिया है.

 

बड़ी पारी नहीं खेल सके बाबर 
गौरतलब है कि तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने ओपनर बल्लेबाज ट्रेविस हेड के दमदार 101 रन के शतक के चलते 300 से उपर का स्कोर खड़ा किया. जिसका पीछा करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही और 24 रन के स्कोर पर पाकिस्तान को पहला झटका लगा. जब सलामी बल्लेबाज फखर जमां 18 रन बनाकर चलते बने. हालांकि इसके बाद तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे बाबर ने एक छोर संभाला और अन्य सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक़ के साथ तीसरे विकेट के लिए 96 रनों की साझेदारी निभाई. लेकिन अच्छी शुरुआत को बाबर बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर सके और 72 गेंदों में 57 रन बनाकर चलते बने. इस दौरान उन्होंने 6 चौके जड़े. ऐसे में बाबर के आउट होते-होते उनके नाम बड़ा रिकॉर्ड जुड़ चुका था और अब वह वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 82 पारियों में 4 हजार से अधिक रन जड़ने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. इस लिस्ट में 81 पारियों में इस मुकाम तक पहुंचने वाले  साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज हाशिम अमला सबसे आगे हैं.

 

वनडे क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 4 हजार रन पूरे करने वाले बल्लेबाज इस प्रकार है :-

81 पारी - हाशिम अमला
82 पारी -  बाबर आजम
88 पारी -  विव रिचर्ड्स ️
91 पारी -  जो रूट
93 पारी -  विराट कोहली और डेविड वार्नर
94 पारी -  क्विंटन डी कॉक
95 पारी -  शिखर धवन
96 पारी -  गॉर्डन ग्रीनिज ️ और केन विलियमसन
100 पारी -  ब्रायन लारा ️

 

पाकिस्तान की हालत खराब 
वहीं मैच की बात करें तो बाबर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने वनडे करियर के 84वें मैच में 18वीं फिफ्टी जड़ी. जबकि खबर लिखे जाने तक पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के 314 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 34 ओवर में 5 विकेट पर 167 रन बना लिए थे. ऐसे में टेस्ट सीरीज घर में हारने के बाद पाकिस्तान की टीम अब हर हाल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगी लेकिन पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया जीत की दावेदार नजर आ रही है.