PAK vs AUS: ख्वाजा- कैरी ने लगाई पाकिस्तानी गेंदबाजों की क्लास, कराची में कंगारुओं ने टांगे 505 रन

PAK vs AUS: ख्वाजा- कैरी ने लगाई पाकिस्तानी गेंदबाजों की क्लास, कराची में कंगारुओं ने टांगे 505 रन

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया (Pakistan and Australia) के बीच कराची के मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट का दूसरा दिन पूरी तरह ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के नाम रहा. उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) ने जहां अपना सपना पूरा किया और पहले दमदार शतक जड़ा. वहीं बाद में वो 160 रनों की पारी खेलकर आउट हुए. उन्हें साजिद खान ने बोल्ड किया. दूसरी तरफ एलेक्स कैरी (Alex Carey) ने भी कमाल किया और 93 रनों की पारी खेल टीम को 505 रनों तक पहुंचा दिया. पाकिस्तानी गेंदबाज यहां पूरी तरह विफल दिखे. तीन सेशन में सिर्फ 5 विकेट गिरे जहां कड़ी धूप में एक बार फिर पाकिस्तानी गेंदबाजों की मेहनत काम नहीं आई. पहले टेस्ट और इस टेस्ट की पिच में कोई फर्क नजर नहीं आ रहा है. पहले टेस्ट में जहां बल्लेबाज हावी दिखे वहीं दूसरे टेस्ट में भी कुछ ऐसा ही नजर आ रहा है.

ऑस्ट्रेलिया ने खेले 180 ओवर

कैरी पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम की कामचलाऊ स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ स्वीप शॉट खेलने के प्रयास में बोल्ड हुए और शतक से सात रन से चूक गये. कैरी और मिशेल स्टार्क ने लगभग पूरे अंतिम सत्र में बल्लेबाजी की और धीमे विकेट पर 98 रन की भागीदारी निभाकर पाकिस्तानी गेंदबाजों को निराश किया. कैरी ने तीन घंटे से ज्यादा समय तक बल्लेबाजी करते हुए 159 गेंद की पारी में सात चौके और दो छक्के लगाये. स्टार्क चाय से पहले कैरी के साथ क्रीज पर पहुंचे थे और 28 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. इससे पहले पाकिस्तान में जन्मे उस्मान ख्वाजा ने दूसरे सत्र में आउट होने से पहले दो दिन में नौ घंटे 12 मिनट तक चली मैराथन पारी में 160 रन बनाये. ऑस्ट्रेलियाई टीम दो दिन में 180 ओवर तक पाकिस्तानी गेंदबाजों के सामने डटी है. ऑस्ट्रेलिया ने इस तरह एशिया में 14 साल में एक टेस्ट पारी में सबसे ज्यादा ओवर तक बल्लेबाजी की. इससे पहले 2008 में उसने दिल्ली में भारत के खिलाफ 179.3 ओवर तक बल्लेबाजी की थी और पूरी टीम ने 577 रन बनाये थे.

मजबूत स्थिति में कंगारु

कैरी और स्टार्क ने अपनी साझेदारी के दौरान पाकिस्तानी गेंदबाजों पर दबदबा बनाया, पर बाबर ने आखिर दिन का खेल समाप्त होने से पहले इस भागीदारी को तोड़ दिया. सुबह 127 रन से पारी आगे बढ़ाने वाले ख्वाजा ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों और स्पिनरों का आराम से सामना किया, पर दूसरे सत्र में ऑफ स्पिनर साजिद खान (151 रन देकर दो विकेट) की गेंद पर बोल्ड हो गए. वह साजिद पर रक्षात्मक शॉट खेलने के प्रयास में गेंद की लाइन चूककर आउट हुए. पाकिस्तान ने दूसरे सत्र में तीन विकेट झटके जिसमें साजिद ने दो जबकि बायें हाथ के स्पिनर नौमान अली (115 रन देकर एक विकेट) ने कैमरून ग्रीन (28) को ब्रेक से पहले अंतिम ओवर में आउट किया. साजिद ने इससे पहले ट्रेविस हेड (23) को फुल लेंथ गेंद पर पगबाधा आउट किया. ख्वाजा जब आउट होने के बाद मैदान से लौट रहे थे तो दर्शक उनका नाम पुकारकर उन्हें चीयर कर रहे थे. इस बल्लेबाज ने भी अपना बल्ला उठाकर उनका अभिवादन स्वीकार किया.


फहीम अशरफ (55 रन देकर दो विकेट) ने अपनी ही गेंद पर एक हाथ से कैच लपकने का मौका गंवा दिया था, तब लियोन 31 रन पर थे. लेकिन फिर इस गेंदबाज ने लियोन के मिडिल स्टंप उखाड़कर भागीदारी तोड़ी. ख्वाजा ने अपने 127 रन के स्कोर में इजाफा करते हुए सत्र में केवल दो चौके जमाये. उन्होंने 322 गेंद में 15 चौके और एक छक्के से अपने 150 रन पूरे किये.