PAK vs AUS: पाकिस्तान ने बनाए 728 रन वहीं 239 ओवर फेंक कंगारुओं के हाथ लगे सिर्फ 4 विकेट, ड्रॉ हुआ पहला टेस्ट

PAK vs AUS: पाकिस्तान ने बनाए 728 रन वहीं 239 ओवर फेंक कंगारुओं के हाथ लगे सिर्फ 4 विकेट, ड्रॉ हुआ पहला टेस्ट

नई दिल्ली। पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया (Pakistan and Australia) के बीच पहला टेस्ट खत्म हो चुका है जो पूरी तरह मेन इन ग्रीन के बल्लेबाजों के नाम रहा. मैच के पांचवें दिन भी पाकिस्तान के ओपनर्स अब्दुल्लाह शफीक (Abdullah Shafique) और इमाम उल हक (Imam ul Haq) ने शतक जड़कर कंगारुओं के पसीने छुड़ा दिए. ऐसे में दोनों टीमों के बीच इस मैच का कोई नतीजा नहीं निकल सका और मैच ड्रॉ पर खत्म हो गया. फैंस के लिए 5वां दिन बेहद सुस्त रहा जहां सिर्फ बल्लेबाजों का ही दम दिखा. पाकिस्तान ने दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के स्कोरबोर्ड 252 रन टांग दिए. इस दौरeन शफीक 136 पर नॉटआउट रहे जबकि इमाम ने 111 रनों की नाबाद पारी खेली. टेस्ट मैच 21 ओवर रहते ही खत्म हो गया क्योंकि दोनों टीमों ने अंत में आपस में मैच को खत्म करने का फैसला किया.

पाकिस्तान ने बनाए 728 रन

पाकिस्तान ने इस पूरे टेस्ट मैच में कुल 728 रन बनाए जहां टीम ने सिर्फ 4 विकेट ही गंवाए. इस मैच की एक और बेहतरीन चीज ये रही कि ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कुल 9 गेंदबाजों ने अपना जोर लगा दिया लेकिन दूसरी पारी में वो पाकिस्तान के एक भी बल्लेबाजों को आउट करने में सफल नहीं हो पाए. मैच का आखिरी ओवर पाकिस्तानी फैंस के फेवरेट उस्मान ख्वाजा ने डाला. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने यहां कुल 239 ओवर फेंके लेकिन टीम के पाले में सिर्फ 4 विकेट ही आए जिसमें एक विकेट रन आउट था. पाकिस्तान के बल्लेबाज इमाम उल हक अब 10वें ऐसे पाकिस्तानी बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक जड़ा है. वहीं इमाम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक टेस्ट की दोनों पारी में शतक बनाने वाले चौथे पाकिस्तानी बल्लेबाज बने. यूनुस खान, अजहर अली और मिस्बाह-उल-हक ने अब तक यह उपलब्धि हासिल की है. हालांकि इमाम पाकिस्तान की धरती पर ऐसा करने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं. 

शफीक और इमाम के बीच नाबाद 252 रन की साझेदारी पाकिस्तान के लिए टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी है. कुल मिलाकर, यह टेस्ट फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथी सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी है. अन्य तीन साझेदारियां जैक हॉब्स-विल्फ्रेड रोड्स (323), शिखर धवन-मुरली विजय (289) और जैक हॉब्स-हर्बर्ट सटक्लिफ (283) के बीच थीं.


नौमान के नाम 6 विकेट

पाकिस्तान की तरफ से जिस गेंदबाज ने कमाल का प्रदर्शन किया वो नौमान अली है. ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी को खत्म करने में नौमान का बड़ा हाथ है. नौमान ने इस मैच में अपने करियर का बेस्ट प्रदर्शन किया और 107 रन लुटाकर कुल 6 शिकार किए. वहीं शाहीन शाह अफरीदी को 30 ओवरों में कुल 2 विकेट हासिल हुए.


पाकिस्तान के जरिए पहली पारी में बनाए गए 4 विकेट के नुकसान पर 476 रन के जवाब में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज यहां करीब पहुंचे और उन्होंने 459 रन बना दिए. टीम की तरफ से जहां टॉप ऑर्डर के 4 बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़ा वहीं कोई भी बल्लेबाज अपना शतक नहीं पूरा कर पाया. अच्छी शुरुआत के बावजूद टीम ने 52 रन के भीतर 4 विकेट गंवा दिए. सीरीज को लेकर शुरुआत में जिस तरह का उत्साह देखने को मिला था, टेस्ट खत्म होते होते वो बेहद कम हो गया क्योंकि इतने सारे रन बनाने के बावजूद भी रिजल्ट नहीं आ पाया. ऐसे में दोनों टीमों के बीच 12 मार्च से होने वाले दूसरे टेस्ट में खिलाड़ियों के साथ फैंस को भी नतीजे की उम्मीद है.