PAK vs AUS: ट्रेविस हेड ने अकेले दम पर दी पाकिस्‍तान को शिकस्‍त, विस्‍फोटक शतक के बाद लिए 2 विकेट

PAK vs AUS: ट्रेविस हेड ने अकेले दम पर दी पाकिस्‍तान को शिकस्‍त, विस्‍फोटक शतक के बाद लिए 2 विकेट

लाहौर. ऑस्‍ट्रेलिया (Australia) ने तीन मैचों की सीरीज के पहले मैच में पाकिस्‍तान (Pakistan) को 88 रन से मात देकर बड़ी जीत दर्ज की है. एरॉन फिंच की अगुआई में मेहमान टीम ने पहले 7 विकेट पर 313 रनों का मजबूत स्‍कोर खड़ा किया. इसके बाद गेंदबाजों के जानदार प्रदर्शन की बदौलत पाकिस्‍तान को 45.2 ओवर में 225 रनों पर समेट दिया. ऑस्‍ट्रेलिया की जीत में सबसे अहम योगदान ओपनर ट्रेविस हेड (Travis Head) का रहा जिन्‍होंने ताबड़तोड़ शतक लगाने के बाद दो विकेट भी हासिल किए. इसके अलावा लेग स्पिनर एडम जैम्‍पा (Adam Zampa) ने भी चार विकेट लेकर जीत में योगदान दिया. दोनों टीमों के बीच दूसरा वनडे बृहस्‍पतिवार 31 मार्च को आयोजित किया जाएगा.

 

ट्रेविस हेड ने की दो जबरदस्‍त साझेदारियां 
पाकिस्‍तान के कप्‍तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. हालांकि ये फैसला ऑस्‍ट्रेलिया के लिए वरदान साबित हुआ. टीम को ट्रेविस हेड और कप्‍तान एरॉन फिंच ने 14.4 ओवर में 110 रन की साझेदारी कर जोरदार जीत दिलाई. फिंच 36 गेंदों पर 23 रन बनाए. इसके बाद बेन मैक्‍डरमट ने भी हेड का अच्‍छा साथ दिया. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 99 रन जोड़े. दूसरा विकेट हेड का था जिन्‍होंने सिर्फ 72 गेंदों पर 12 चौकों और 3 छक्‍कों से 101 रन बनाए. मैक्‍डरमट 70 गेंदों पर 55 रन बनाकर रनआउट हुए. बाद में कैमरुन ग्रीन ने 30 गेंदों पर नाबाद 40 रनों की पारी खेली. मार्नस लाबुशेन ने 25 और मार्कस स्‍टोइनिस ने 26 रन बनाए. पाकिस्‍तान के लिए हारिस रऊफ और जाहिद महमूद ने दो-दो विकेट लिए. 

 

इमाम उल हक का शतक काम नहीं आया 
पाकिस्‍तान के लिए लक्ष्‍य बड़ा था लेकिन इमाम उल हक ने एक छोर थामकर संघर्ष जारी रखा. हालांकि ओपनर फखर जमां 18 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन इसके बाद दूसरे ओपनर इमाम और कप्‍तान बाबर आजम ने टीम को जीत की पटरी पर डाल दिया. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 108 रन जोड़े. बाबर आजम ने 72 गेंदों पर 57 रन की पारी खेलकर आउट होने से पहले वनडे क्रिकेट में अपने चार हजार रन भी पूरे किए. बाबर सबसे कम पारियों में ये मुकाम हासिल करने वाले दूसरे बल्‍लेबाज बने. हाशिम अमला ने 81 पारियों में चार हजार वनडे रन बनाए थे जबकि बाबर ने इसके लिए 82 पारियां खेलीं. हालांकि बाबर के आउट होने के बाद विकेटों का पतझड़ लग गया और पूरी टीम 45.2 ओवर में 225 रनों पर सिमट गई. इस दौरान इमाम उल हक ने शानदार शतकीय पारी खेली. उन्‍होंने 96 गेंदों में 6 चौकों और तीन छक्‍कों से 103 रन बनाए.