PAK vs AUS : खराब मौसम, चोट और कोरोना के साये तले ऑस्ट्रेलिया को कड़ी टक्कर देने घर में उतरेगा पाकिस्तान

PAK vs AUS : खराब मौसम, चोट और कोरोना के साये तले ऑस्ट्रेलिया को कड़ी टक्कर देने घर में उतरेगा पाकिस्तान

रावलपिंडी। साल 1998 के 24 साल बाद पाकिस्तानी धरती पर पहली बार कदम रखने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia) 4 मार्च से पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ उसके घरेलू मैदान रावलपिंडी स्टेडियम में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच खेलन उतरेगी. ऐसे में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया (Pakistan vs Australia) के बीच शुक्रवार से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच पर चोट, कोविड-19 के पॉजिटिव मामले और खराब मौसम का साया मंडरा रहा है. दोनों टीम में कम से कम कोविड-19 के एक-एक मामले आए हैं. पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे जबकि ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजी सलाहकार फवाद अहमद का परीक्षण भी पॉजिटिव आया है.

दोनों टीमों पर कोविड-19 का संकट 

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली और आलराउंडर फहीम अशरफ चोटिल होने के कारण बाहर हो गए हैं. उनकी जगह तेज गेंदबाज नसीम शाह और आलराउंडर इफ्तिखार अहमद ने ली है. रावलपिंडी में गुरुवार को हुई बारिश ने दोनों टीमों को अपने-अपने होटलों तक सीमित रखा और टेस्ट मैच के आखिरी तीन दिनों में भी बारिश की संभावना जताई गई है.

हमें पता है हमारी प्लेइंग इलेवन 

ऑस्ट्रेलिया की टीम रविवार को पाकिस्तान पहुंची और उसे केवल दो सेशन में अभ्यास करने का मौका मिला. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि वह जानते हैं कि उनकी प्लेइंग इलेवन में कौन से खिलाड़ी शामिल रहेंगे. कमिंस ने गुरुवार को कहा, ‘‘हमें पता है कि हमारी टीम क्या होगी और हम क्या करना चाहते हैं लेकिन विकेट का अच्छी तरह से आकलन करने तक हम अंतिम निर्णय नहीं करना चाहते हैं. मुझे नहीं लगता कि विकेट तेज होगा. संभवत: हम दो स्पिनर और तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतरेंगे.’’