नई दिल्ली। उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) ने हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई (Australia) टीम में धमाकेदार वापसी की है. सिडनी में खेले गए एशेज टेस्ट (Ashes Test) के मुकाबले में इस बल्लेबाज ने दोनों पारियों में शानदार शतक लगाया. पाकिस्तान (Pakistan) में जन्मे इस ओपनर का गोल्डन फॉर्म पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी जारी है जहां पहले ही मैच में ख्वाजा ने 97 रनों की पारी खेल दी. पाकिस्तान की टीम ने पहली पारी में 4 विकेट के नुकसान पर कुल 476 रन बनाए जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने भी कमाल का प्रदर्शन किया. लेकिन ख्वाजा यहां अपने शतक से मात्र 3 रन से चूक गए. सीरीज से पहले ख्वाजा पाकिस्तानी फैंस को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित थे लेकिन अब फैंस ने कुछ ऐसा किया है जिसपर ख्वाजा ने अपना बयान दिया है.
ख्वाजा ने दिया खास मैसेज
पाकिस्तान क्रिकेट ने एक मैसेज शेयर किया है जिसमें ख्वाजा ने कहा है कि, थैंक्यू पिंडी, थैंक्यू इस्लामाबाद. फैंस काफी अच्छे थे. सभी ने हमारा शानदार तरीके से समर्थन किया. आपने तब भी तालियां बजाईं जब DRS में दिखाया गया कि मैं आउट हूं. बस मुझे यही एक चीज खराब लगी. इस क्लिप में मार्नस लाबुशेन भी थे. वहीं बाबर आजम डेविड वॉर्नर के साथ चैट कर रहे थे. जबकि शाहीन अफरीदी और साजिद खान भी ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाड़ियों के साथ बातचीत कर रहे थे.
पाकिस्तान में खेलना काफी खास
इससे पहले ख्वाजा ने पाकिस्तान में खेलने को स्पेशल कहा था. उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान में खेलने में काफीमजा आता है और मैं शुरू से ऐसा करना चाहता था. हां मैं थोड़ा इमोशनल हूं इस मामले लेकिन एक बार गेम शुरू होने पर मैं कुछ नहीं सोचता. मैं पुराने स्टेडियम में एक बच्चे के रूप में गया था. ख्वाजा ने आगे कहा था कि, मुझे उम्मीद नहीं थी कि पाकिस्तान के फैंस मेरा इस तरह स्वागत करेंगे. पाकिस्तान को अच्छा क्रिकेट पसंद है.