Tanveer Sangha: 12 महीने और सिर्फ 3 मैच, जिम में मिला मैदान पर उतरने का मैसेज, जानें तनवीर सांघा की फिरकी ने कैसे की अफ्रीकी बल्लेबाजों की बत्ती गुल

Tanveer Sangha: 12 महीने और सिर्फ 3 मैच, जिम में मिला मैदान पर उतरने का मैसेज, जानें तनवीर सांघा की फिरकी ने कैसे की अफ्रीकी बल्लेबाजों की बत्ती गुल

किसी भी क्रिकेटर के करियर में उसका इंटरनेशनल डेब्यू बेहद स्पेशल होता है. कई सालों की मेहनत आखिरकार रंग लाती है और खिलाड़ी अपने देश की जर्सी पहन पहली बार मैदान पर उतरता है. कुछ ऐसा ही ऑस्ट्रेलिया के नए स्पिनर तनवीर सांघा (Tanveer Sangha) के साथ भी हुआ. तनवीर शायद ही अब अपना इंटरनेशनल डेब्यू भुला पाएंगे. ऑस्ट्रेलिया (Australia) के इस लेग स्पिनर ने मैदान पर उतरते ही कमाल कर दिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 मुकाबले में 31 रन देकर कुल 4 विकेट लिए.

 

तनवीर ने अपनी फिरकी से साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों की बत्ती गुल कर दी. एक तरफ जहां ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने 20 ओवरों में 226 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. वहीं अफ्रीकी टीम इसी पिच पर सिर्फ 115 रन पर ही ढेर हो गई.

 

लंबी फ्लाइट और फिर जिम में मिला डेब्यू का मैसेज

 

तनवीर सांघा का डेब्यू इसलिए भी स्पेशल है क्योंकि लेग स्पिनर को मैच से पहले तक नहीं पता था कि उनका डेब्यू होने वाला है. बर्मिंघम फिनिक्स का स्पिनर जिम में पसीना बहा रहा था और लंबी फ्लाइट से आने के बाद खुद की रिकवरी पर ध्यान दे रहा था. लेकिन इसी बीच खबर आई की एडम जम्पा बीमार हो गए हैं और ऐसे में अब तनवीर को डेब्यू करना होगा.

 

तनवीर की जगह अगर कोई और खिलाड़ी होता तो वो जरूर नर्वस होता लेकिन तनवीर के चेहरे पर ऐसा कुछ नहीं दिखा. उन्हें अपना पहला विकेट 7वें ओवर में मिला और अगले ओवर में वो हैट्रिक लेने के मुकाम पर पहुंच गए. हालांकि वो ऐसा नहीं कर पाए. लेकिन अंत में जब उन्होंने अपना स्पेल खत्म किया तो उनके खाते में कुल 4 विकेट आए.

 

चोट ने किया करियर खराब

 

बता दें कि सांघा ने पिछले 12 महीनों में सिर्फ 3 प्रतिस्पर्धी मुकाबले ही खेले थे. ज्यादातर समय वो स्ट्रेस फ्रैक्टर के चलते मैदान से बाहर रहे. मैच के बाद कप्तान मिचेल मार्श ने भी इस खिलाड़ी की जमकर तारीफ की. और कहा कि, किसी के लिए भी अचानक अपने देश के लिए डेब्यू करना बेहद मुश्किल होता है. लेकिन जिस तरह का उनका डेब्यू था उसे देखकर मुझे काफी गर्व महसूस हो रहा है.

 

बता दें कि तनवीर भारतीय मूल के हैं और उन्होंने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत छोटी उम्र से ही कर दी थी. इसके बाद उनके पिता जोगा ने उनकी काफी मदद की और साल 1990 में वो ऑस्ट्रेलिया आए. पिता ने टैक्सी ड्राइवर और मां ने अकाउंटेंट की नौकरी कर बेटे के टैलेंट को धुंधला नहीं होने दिया. तनवीर अंडर 19 वर्ल्ड कप भी खेल चुके हैं और अब कहा जा रहा है कि उन्हें वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भी टीम में मौका मिल सकता है.

 

ये भी पढ़ें:

अंबाती रायडू ने 4 मैच बाद ही छोड़ा CPL 2023, महज 47 रन बना सके, जानिए क्यों बीच टूर्नामेंट लौट रहे घर

IND vs PAK Asia Cup: भारत के खिलाफ मैच पर बाबर-इफ्तिखार का हल्ला बोल, कहा- हम जीतकर आ रहे हैं