श्रीलंका ने दूसरे वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 26 रन से हराकर सीरीज में बराबरी हासिल कर ली है. तीन मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में मेहमान टीम को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 43 ओवर में जीत के लिए 216 रन का लक्ष्य मिला था. इसका पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम 37.1 ओवर में 189 रन ही बना सकी. श्रीलंका की जीत के हीरो चमिका करुणारत्ने रहे जिन्होंने 18 रन बनाने के साथ ही तीन विकेट लिए. उन्होंने स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल और मिचेल स्वेपसन के शिकार किए. पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंकाई टीम बारिश से प्रभावित मुकाबले में नौ विकेट पर 220 रन ही बना सकी. उसकी पारी में 47.4 ओवर के बाद बारिश आ गई और फिर पारी आगे नहीं बढ़ पाई. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पैट कमिंस ने 34 रन देकर चार शिकार किए.
चमिका करुणारत्ने हाल ही में आईपीएल 2022 में कोलकाता नाइटराइडर्स टीम का हिस्सा थे. लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था. पल्लेकेले के मैदान में उनकी बॉलिंग निर्णायक रही जिसके चलते श्रीलंकाई टीम ने ऑस्ट्रेलियाई चुनौती पर पार पाई. उन्होंने सबसे पहले स्टीव स्मिथ (28) का विकेट लिया. जब लग रहा था कि पहले मैच की तरह ग्लेन मैक्सवेल एक बार फिर से श्रीलंकाई उम्मीदों को तोड़ देंगे तब करुणारत्ने ने अपनी मीडियम पेस बॉलिंग का जादू बिखेरा और उन्हें कप्तान दसुन शनाका के हाथों कैच कराया. मैक्सवेल ने 25 गेंद में पांच चौकों से 30 रन बनाए. मिचेल स्वेपसन (2) करुणारत्ने की गेंद पर बोल्ड हुए.
ऑस्ट्रेलियाई बैटिंग का हाल
लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया को डेविड वॉर्नर (37) और कप्तान एरॉन फिंच (14) ने सधी हुई शुरुआत दी. दोनों ने पहले विकेट के लिए 39 रन जोड़े. धनंजय डिसिल्वा ने फिंच को एलबीडब्ल्यू कर इस साझेदारी को तोड़ा. इसके बाद वॉर्नर ने स्मिथ के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया. लेकिन डिसिल्वा ने वॉर्नर को बोल्ड कर श्रीलंका को बड़ी कामयाबी दिलाई. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के रन लगातार आते रहे. ट्रेविस हेड ने 23 और मार्नुस लाबुशेन ने 18 रन बनाए. लेकिन 132 के स्कोर तक ये आउट हो गए और ऑस्ट्रेलिया का स्कोर पांच विकेट पर 132 रन हो गया. ऐसे में ग्लेन मैक्सवेल और एलेक्स कैरी (15) ने मोर्चा संभाला. दोनों ने स्कोर को 170 तक पहुंचा दिया. तब लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया मैच निकाल लेगा. मगर मैक्सवेल के जाते ही मेहमान टीम ढह गई. 19 रन में उसके छह विकेट गिर गए.
श्रीलंका की बैटिंग ऐसी रही
श्रीलंका की बैटिंग की बात की जाए तो उसकी तरफ से कुसल मेंडिस ने 36, कप्तान दसुन शनाका ने 34 और धनंजय डिसिल्वा ने 34 रन की अहम पारियां खेलीं. हालांकि लगातार विकेट गिरते रहने से बड़ी साझेदारियां नहीं हुई. इससे श्रीलंकाई टीम 220 रन तक ही पहुंच सकी. ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस ने चार विकेट लिए. साथ ही ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू कुहनमैन ने दो-दो विकेट लिए.