पहले हेजलवुड का जादू चला फिर वॉर्नर-फिंच ने पीटा, ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 10 विकेट से रौंदा

पहले हेजलवुड का जादू चला फिर वॉर्नर-फिंच ने पीटा, ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 10 विकेट से रौंदा

ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका दौरे का आगाज जीत के साथ किया है. उसने पहले टी20 मुकाबले में 10 विकेट से कामयाबी हासिल की है. जॉश हेजलवुड के नेतृत्व में गेंदबाजों के एकजुट खेल के बाद डेविड वॉर्नर (70) और एरॉन फिंच (61) के नाबाद अर्धशतकों की मदद से मेहमान टीम ने 129 रन के लक्ष्य को 14 ओवर में ही हासिल कर लिया. वॉर्नर ने अपनी पारी में 44 गेंद में नौ चौके लगाए जबकि फिंच के बल्ले से 40 गेंद में चार चौके व चार छक्के निकले. श्रीलंका की टीम पहले बैटिंग करते हुए 128 रन पर सिमट गई थी. उसे छोटे स्कोर पर रोकने में जॉश हेजलवुड का अहम योगदान रहा जिन्होंने 16 रन देकर चार विकेट लिए. मिचेल स्टार्क को तीन कामयाबी मिली.

 

बारिश से प्रभावित मैच में श्रीलंका ने पहले बैटिंग करते हुए सधी हुई शुरुआत की. पाथुम निसंका (36) और दनुष्का गुणातिलका (26) ने पहले विकेट के लिए 39 रन जोड़े. दोनों ने ऑस्ट्रेलिया पेस अटैक का अच्छे से सामना किया. गुणातिलका ज्यादा आक्रामक रहे. उन्होंने 15 गेंद में तीन चौके व एक छक्के से सजी पारी खेली. लेकिन हेजलवुड ने उनकी पारी को ज्यादा उड़ान नहीं भरने दी. वे मिचेल मार्श के हाथों लपके गए.

 

निसंका-असालंका ने 100 तक पहुंचाया

इसके बाद चरित असालंका ने निसंका के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया. दोनों ने सावधानी के साथ बैटिंग की लेकिन कमजोर गेंदों पर बड़े प्रहार भी किए. इससे श्रीलंका का स्कोर 12वें ओवर में 100 रन हो गया. तब लग रहा था कि श्रीलंका मजबूत स्कोर खड़ा करने की तरफ बढ़ रहा है. लेकिन यहां से बाजी पलट गई. 12वें ओवर की आखिरी गेंद पर मिचेल स्टार्क ने निसंका को बोल्ड कर दिया. उन्होंने अपनी पारी में दो चौके व एक छक्का लगाया. 

 

28 रन में गिरे 9 विकेट

इसके बाद तो श्रीलंकाई बैटिंग ढह गई. हेजलवुड ने एक ही ओवर में कुसल मेंडिस (1), भानुका राजपक्षा (0) और दसुन शनका (0) को चलता किया. इससे श्रीलंका का स्कोर 5 विकेट पर 103 रन हो गया. इसके बाद श्रीलंकाई टीम संभल नहीं पाई और 19.3 ओवर में 128 रन पर सिमट गई. श्रीलंका ने आखिरी नौ विकेट 28 रन में गंवा दिए. यह फुल मेंबर देशों में दूसरा सबसे बुरा कॉलेप्स रहा. 

 

वॉर्नर-फिंच की बढ़िया बैटिंग

लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआत संभलकर की. पहले ओवर में महीष तीक्षणा ने परेशान किया. इस ओर में फिंच के खिलाफ अपील हुई लेकिन वे बच गए. इसके बाद डेविड वॉर्नर और एरॉन फिंच की अनुभवी जोड़ी ने पैर जमा लिए. फिंच की तुलना में वॉर्नर ज्यादा आक्रामक रहे. उन्होंने करारे शॉट्स लगाए. पावरप्ले में मेहमान टीम का स्कोर बिना नुकसान के 59 रन था. 

 

छक्का लगाकर मैच खत्म
डेविड वॉर्नर ने 32 गेंद में सात चौकों के साथ अपना टी20 पचासा पूरा किया. 12वें ओवर में बारिश ने मैच में बाधा डाली तब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर बिना नुकसान के 101 रन था. करीब आधे घंटे के ब्रेक के बाद दोबारा मैच शुरू हुआ तो कप्तान फिंच ने भी अपनी फिफ्टी पूरी की. उनके 50 रन 37 गेंद में तीन चौकों और तीन छक्कों से बने. उन्होंने ही दुश्मंता चमीरा की गेंद पर अपर कट से छक्का लगाकर मैच खत्म किया.