15 वनडे के बाद ठोका शतक, श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया, 10 साल बाद मिली 'खास' जीत

15 वनडे के बाद ठोका शतक, श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया, 10 साल बाद मिली 'खास' जीत

पाथुम निसंका के करियर के पहले वनडे शतक के बूते श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरे मैच में छह विकेट से हरा दिया. कोलंबो में खेले गए मुकाबले में 24 साल के निसंका ने 137 रन की पारी खेली. इसके बूते मेजबान टीम ने जीत के लिए मिले 291 रन के लक्ष्य को चार विकेट खोकर हासिल कर लिया. उसने वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा किया. ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए छह विकेट पर 291 रन का स्कोर खड़ा किया था. उसकी तरफ से ट्रेविस हेड ने नाबाद 70, कप्तान एरॉन फिंच ने 62 और कीपर एलेक्स कैरी ने 49 रन की पारी खेली. 


लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने निरोशन डिकवेला (25) को जल्द ही गंवा दिया. लेकिन दूसरे विकेट के लिए पाथुम निसंका और कुसल मेंडिस के बीच 170 रन की साझेदारी हुई. इससे श्रीलंकाई टीम लक्ष्य की तरफ मजबूती से आगे बढ़ी. मेंडिस 87 रन बनाकर 38वें ओवर में रिटायर्ड हर्ट हुए. वे पैर की मांसपेशियों में चोट के चलते परेशान दिखे. लेकिन इससे पहले उन्होंने निसंका के साथ मिलाकर वनडे में श्रीलंका की तरफ से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी की. 


असलंका ने बनाए विजयी रन

पिछले 14 वनडे में निसंका का बेस्ट स्कोर 75 रन था. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में इस खिलाड़ी ने शतक का सूखा खत्म करते हुए शानदार पारी खेली. हालांकि वे टीम को जीत की दहलीज पार नहीं करा पाए. लेकिन तब तक श्रीलंकाई टीम लक्ष्य के एकदम करीब थी. आखिरी ओवर्स के दौरान थोड़ी लड़खड़ाहट दिखी जब धनंजय डिसिल्वा (25), निसंका और दसुन शनाका (0) आउट हो गए. चरिथ असालंका ने टीम को जीत दिला दी. 


कोलंबो में श्रीलंका का दबदबा

ऑस्ट्रेलिया ने पल्लेकेले में पांच मैच की सीरीज का पहला मुकाबला जीता था लेकिन श्रीलंका ने दूसरा और तीसरा मुकाबला जीतकर सीरीज में बढ़त बना ली है.  अब श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में अपने पिछले चार में से तीन वनडे मुकाबले जीते हैं. साथ ही इस मैदान पर सभी टीमों के खिलाफ पिछले 12 में से नौ मैच उसके नाम रहे हैं. साथ ही श्रीलंका ने जनवरी 2013 के बाद पहली बार ऑस्ट्रेलिया को लगातार दो वनडे मुकाबले में हराया है.